रितेश देशमुख का जन्मदिन:ऐसी है रितेश की क्यूट लव स्टोरी, पहली नज़र में जेनेलिया करती रही थीं इग्नोर,
December 17, 2021
ओमिक्रॉन को लेकर बाइडेन की चेतावनी:इस बार की सर्दी गंभीर बीमारी लेकर आएगी, मौत का भी खतरा
December 17, 2021

प्रॉपर्टी से इनकम:सलमान खान ने 95 हजार रुपए हर महीने के किराए पर दिया अपार्टमेंट,

सलमान खान ने अपना एक अपार्टमेंट रेंट पर दिया है। जिसका हर महीने का किराया 95 हजार रुपए है। सलमान की यह प्रॉपर्टी बांद्रा वेस्ट में शिव अस्थान हाइट्स के 14वें फ्लोर पर है। हालांकि सलमान खुद अभी गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के अपार्टमेंट के लिए एग्रीमेंट 6 दिसंबर को रजिस्टर्ड किया गया था। जिसका टेन्योर 33 महीने का है। किराएदार ने 738 स्कवायर फुट की इस प्रॉपर्टी के लिए 2.85 लाख रूपए डिपॉजिट किए हैं।

दो महीने पहले खुद किराए पर लिया अपार्टमेंट
सलमान के पास मुंबई में ही कुछ प्रॉपर्टीज हैं। इसके पहले उन्होंने सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बांद्रा में मकबा हाइट्स की 17वीं और 18वीं मंजिल के लिए अपना एग्रीमेंट रिन्यू किया है। ड्यूप्लैक्स के मालिक बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी हैं। यह 11 महीने का समझौता है और संपत्ति 2,265 वर्ग फुट में फैली हुई है। सलमान ड्यूप्लैक्स के लिए 8.5 लाख रुपए महीने का किराया दे रहे हैं।

कपिल के शो में बताया 1BHK में रहते हैं
अंतिम के प्रमोशन के दौरान शो में कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा था कि ‘रियल लाइफ में आप 1BHK घर में रहते हैं। क्या आप रियल लाइफ में अपने ऊपर खर्च नहीं करते। इसके जवाब में सलमान ने कहा था कि, ‘कभी-कभी केवल उन्हीं चीजों पर खर्च होता है, जिस पर आप करना चाहते हो, लेकिन आजकल बहुत कम हो गया है। यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं। यानी सलमान ने बताया था कि उन्हें ज्यादा खर्च करना पसंद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES