नए साल पर देश को मिलेगा नया सीडीएस:जनरल नरवणे, एयरचीफ मार्शल चौधरी,
December 17, 2021
शेयर बाजार:700 पॉइंट्स की गिरावट के साथ सेंसेक्स 57215 पर, टाइटन, रिलायंस और इंडसइंड बैंक 3-3% टूटे
December 17, 2021

पलवल में पुलिस पार्टी पर हमला:झगड़े की सूचना पर पहुंची थी; मारपीट करने के बाद लूटपाट की, 7 लोगों के खिलाफ केस

हरियाणा के पलवल जिले में झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और लूटपाट हुई। सदर थाना एसएचओ मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मी की शिकायत पर 3 महिलाओं सहित 7 के खिलाफ लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सदर थाना में तैनात पुलिसकर्मी बहलूल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह एसएचओ मोबाइल गाड़ी पर तैनात है। उसे सूचना मिली कि बामनीखेडा गांव में झगड़ा हो रहा है। सूचना पर वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर गांव में पहुंचा तो वहां बामनीखेडा निवासी कौशल शराब पीकर झगडा कर रहा था। पुलिसकर्मी उसे शराब के नशे में गाड़ी में बैठाकर उसके घर ले गए। जहां पर पीएसआई मनोज ने उनके घर का दरवाजा खुलवाया और लिखित शिकायत देने के लिए कहा। जिस पर कौशल भड़क गया और पुलिस के साथ गाली-गलौज कर झगड़ा करने लगा।

पीड़ित व पीएसआई मनोज ने जब उसे गाली देने से मना किया तो उसके परिवार वालों ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू दी। इसी दौरान कौशल के भाई राहुल ने हाथ में लिए चाकू से पीड़ित पर जान से मारने की नीयत से गर्दन पर हमला कर दिया। इसी दौरान उसका दूसरा भाई विक्की, पिता विजय भी आ गए और डंडों व लात-घूसों से हमला कर दिया।

कौशल के परिवार की महिला जगवती, पूजा व ज्योति भी आ गई और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसकी जेब से मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी व टॉर्च को लूट लिया। झगड़े में पीड़ित (बहलूल) और पीएसआई मनोज को चोटें आईं और वर्दी भी फाड़ दी। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना से अन्य पुलिसकर्मी जब गांव में पहुंचे तो आरोपी उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी कौशल, राहुल, विक्की, विजय, जगवती, पूजा व ज्योति के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व लूटपाट कर धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES