करीना कपूर कोरोना पॉजिटिव हैं। खबर सामने आने के बाद करीना ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की थी। अब करीना ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें दूर खड़े सैफ अली खान नजर आ रहे हैं, जो चाय पी रहे हैं। इस पोस्ट के साथ बेबो ने लिखा है कि दोस्तों इसे मत भूलना, ये (कोरोना वायरस) अभी भी छिपा हुआ है।
हम कोरोना काल में भी प्यार में हैं- करीना
करीना ने यह फोटो बालकनी से लिया है। वे इस समय क्वॉरैंटाइन हैं। सैफ और करीना इसी तरह से एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। ताकि वे एक-दूसरे को कोरोना से इन्फेक्टेड न कर सकें। करीना ने फोटो के साथ लिखा है- ठीक है, हम अभी भी इस कोरोना काल में प्यार में हैं।
करीना को रिया कपूर ने भी चॉकलेट भेजे थे, जिसके फोटो भी करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे।
5 से ज्यादा लोग हुए कोरोना पॉजिटिव
करीना कपूर के अलावा अमृता अरोड़ा, सीमा खान और उनका 10 साल का बेटा योहान, महीप कपूर और बेटी शनाया कपूर, करीना कपूर की मेड को कोरोना संक्रमण हो चुका है। BMC ने करण जौहर और संजय कपूर के घर का सैनिटाइजेशन करवाया है। इसके पहले करण जौहर के घर पर भी सैनिटाइजेशन, फैमिली और स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।