हरियाणा विधानसभा का सेशन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे शुरू होगा। सेशन शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 12 बजे कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। पिछले एक महीने में वे तीसरी बार कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुला चुके हैं। वे सरकार को डेंटल सर्जन स्कैम, किसान आंदोलन, एमएसपी जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाएंगे।
सत्र शुरू होने से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेसी विधायकों के साथ अनोखे तरीकों से विधानसभा में मनोहर लाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। जबकि सरकार उनको जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कह चुके हैं कि विपक्ष दो साल से सवाल कर रहा हैं और हम उनके जवाब दे रहे हैं।
उपचुनाव के बाद अभय चौटाला का पहला विधानसभा सत्र
सेशन में अबकी बार ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला भी हिस्सा लेंगे। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए दो विधानसभा सत्र में वे शामिल नहीं हो पाए। ऐलनाबाद उप चुनाव के बाद यह उनका पहला विधानसभा सत्र होगा, जिसमें वे सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरेंगे। वे इनेलो से एकमात्र विधायक हैं।
सेशन में 6 सरकारी बिल और एक प्राइवेट बिल पेश होगा
हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि अबकी बार सेशन 22 दिसंबर तक चलेगा। सरकार की ओर से 17 से 21 तक तीन दिन का सेशन चलाने का कार्यक्रम था। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में 22 दिसंबर तक सेशन चलाने का फैसला किया गया। सेशन में लगभग 17 स्टार्ड प्रश्न है, जबकि 165 अनस्टार्ड है।
33 कॉल अटेंशन मोशन, एक प्राइवेट मेंबर बिल, 6 सरकारी बिल अभी तक आए हैं। उस दृष्टि से एक दिन का समय और बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले तीन दिन के लिए ड्रा निकाला था। इसलिए 22 दिसंबर के ड्रा शुक्रवार को निकालेंगे, ताकि 22 तारीख तक प्रश्न पूरी तरह से तैयार हो जाएं। विधायिका किरण चौधरी की ओर से प्राइवेट बिल एमएसएपी को कानून लागू करने के लिए आया है।
तीनों राज्यों के नोडल अधिकारी तैनात होंगे
हरियाणा विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक स्थानीय ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाने पर फैसला किया गया। साथ ही तीन प्रदेशों की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, ताकि सुरक्षा को लेकर कोई लैप्स न हो।