हरियाणा के हिसार के गांव मिरकां में मोटर चोरी के शक में की गई हत्या मामले में दूसरे दिन भी परिजनों ने शव नहीं लिया। मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है, लेकिन परिजन शव लेने को राजी नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक पुलिस हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती है, तब तक वह ना तो शव लेंगे और ना ही यहां से धरना खत्म करेंगें। उनका धरना अस्पताल परिसर में जारी है। इसको देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया है।
प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया।
बुधवार को उपायुक्त प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने मृतक के परिजनों को मदद करने व मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया था, लेकिन उसके बावजूद परिजनों ने शव नहीं लिया। पुलिस के अनुसार, केस में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।
बता दें कि मिरकां गांव के विनोद को गांव के ही कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पानी की मोटर चोरी के शक में 10-12 लोगों ने अपहरण करके विनोद के साथ मारपीट की थी जिससे उसकी जान चली गई। मंगलवार शाम को विनोद का शव नागरिक अस्पताल लाया गया था।