रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। दिल्ली में हुए मोशन पोस्टर के इस लॉन्चिंग इवेंट में आलिया और रणबीर एक साथ नजर आए और इस दौरान स्टेज पर दोनों ने एक दूसरे के साथ सबके सामने फ्लर्ट भी किया। जिसकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
रणबीर ने आलिया से पूछा उनकी जिंदगी में ‘R’ लेटर का क्या कनेक्शन है?
फिल्म के मोशन पोस्टर लॉन्चिंग इवेंट से एक वायरल वीडियो में रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया से पूछते हैं-आपकी जिंदगी में ये ‘R’ लेटर का क्या कनेक्शन है? लोग आपसे यही सवाल पूछते हैं, आप जहां भी जाती हैं। दुनिया को बता दो आज। आलिया भट्ट इस बात को सुनते ही शर्मा जाती हैं और बड़ी ही चलाकी से जवाब भी देती हैं। आलिया कहती हैं-सच्चाई ये है कि R मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा…नंबर 8 है। उसके बाद आलिया भी रणबीर से पूछती हैं कि आपकी लाइफ में ‘A’ लेटर के क्या मायने हैं। इस पर रणबीर भी मजेदार जवाब देते हैं। कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
रणबीर ने आलिया से पूछा-हमारी शादी कब होगी
इवेंट के दौरान रणबीर-आलिया से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया गया। रणबीर कपूर से एक फैन ने सवाल करते हुए कहा-आप आलिया भट्ट या फिर किसी और से कब शादी करने वाले हैं? इस सवाल पर रणबीर ने जवाब देते हुए कहा-इस साल और पिछले साल कई लोगों ने शादी की है और कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि इस बात से हमें खुश होना चाहिए। रणबीर इसके बाद खुद आलिया से पूछ लेते हैं-हमारी शादी कब होगी। उनके इस सवाल पर आलिया शर्माते हुए जवाब देती हैं-ये मुझसे क्यों पूछ रहे हो तुम। फिर रणबीर और आलिया के खास दोस्त अयान मुखर्जी जवाब देते हुए कहते हैं-आज के लिए एक ही डेट काफी है।
2022 की शुरुआत में शादी कर सकते हैं रणबीर-आलिया
रणबीर-आलिया की शादी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार खबरें आ रही हैं। लेकिन, हर बार यही सुनने को मिलता है कि इनकी शादी की डेट आगे खिसक गई। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अब रणबीर-आलिया 2022 की शुरुआत में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रणबीर मुंबई में अपना नया घर भी बनवा रहे हैं और खबरें ये भी आ रही हैं कि शादी के बाद कपल इसी घर में रहने वाला है।
रणबीर ने पिता ऋषि कपूर को किया याद
रणबीर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को भी याद किया और उनका पॉप्युलर डायलॉग भी दोहराया। स्टेज पर रणबीर ने कहा, ‘क्या तुमने कभी किसी से प्यार किया, कभी किसी को दिल दिया, मैंने भी दिया।’ उनका यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर शिवा के रोल में देखे जाएंगे। करन जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।