आधार से जुड़ेगा वोटर कार्ड:इससे फर्जी वोटिंग रोकने में मिलेगी मदद, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें
December 16, 2021
बीएनपीएल:- अगले पांच सालों में 5 लाख करोड़ से अधिक का होगा बाय नाऊ पे लेटर बाजार
December 16, 2021

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल शुरू:ब्लॉपंक्ट, शाओमी, रियलमी के टीवी सस्ते में खरीदने का मौका

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ‘बिग सेविंग डेज’ सेल शुरू हो चुकी है। 6 दिन तक चलने वाली सेल 21 दिसंबर को खत्म होगी। सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, एक्सेसरीज, होम अप्लायंस, किचन अप्लायंस के साथ दूसरे कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा। यदि आप अपने लिए नया स्मार्टफोन, टैबलेट, स्पीकर, ट्रिमर, टीवी या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां से बढ़िया ऑफर मिल जाएगा। इस सेल में टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में हम बता रहे हैं…

SBI कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान SBI ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। यानी जो ग्राहक SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं या फिर EMI ट्रांजैक्शन करते हैं उन्हें इस डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। ये डिस्काउंट किसी प्रोडक्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट से अलग होगा। ग्राहकों को सेल के 6 दिनों के दौरान पहले ऑर्डर पर एक्स्ट्रा 30% की छूट मिलेगी।

ब्लॉपंक्ट के टीवी पर डिस्काउंट
जर्मन टेक्नोलॉजी से तैयार ब्लॉपंक्ट टीवी को भी सेल के दौरान सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। आप इस ब्रांड का 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी भी यहां से खरीद पाएंगे। खास बात है कि दूसरी कंपनियों को तुलना में इन 4K टीवी की कीमतें काफी कम है। टीवी में 60 वॉट का दमदार साउंड भी दिया है। कंपनी के टीवी को 32-इंच से 55-इंच तक के मॉडल में खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 13,499 से 54,999 रुपए तक है। ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, OTT ऐप्स सपोर्ट, HDMI और USB कनेक्टिविटी, HD से 4K रेजोल्यूशन जैसे कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए हैं। ब्लॉपंक्ट के टीवी को ग्राहकों ने 5 में से 4.6 रेटिंग दी है। पुराने टीवी को एक्सचेंज करने पर 11,000 रुपए तक तक एक्सचेंज वैल्यू फायदा मिलेगा।

शाओमी के टीवी पर डिस्काउंट
सेल के दौरान शाओमी के टीवी पर बैंक ऑफर के चलते 10% का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर कंपनी के 32-इंच से लेकर 75-इंच स्क्रीन वाले टीवी मौजूद हैं। जिनकी कीमत 14,999 रुपए से लेकर 1,27,999 रुपए तक है। इन टीवी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, OTT ऐप्स सपोर्ट, HDMI और USB कनेक्टिविटी, HD से 4K रेजोल्यूशन जैसे कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए हैं। हालांकि, Mi 4A प्रो (32 इंच) को कंपनी ने 14,999 रुपए में लिस्टेड किया है, लेकिन जब इसे खरीदने जाते हैं तब इसकी कीमत 18,990 दिखाता है।

रियलमी के टीवी पर डिस्काउंट
रियलमी भी अपने टीवी पर इस सेल के दौरान 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट देगी। हाल ही में कंपनी ने अपने टीवी की कीमतों में इजाफा किया है। जिसके बाद इसके टीवी की शुरुआती कीमत 16,999 रुपए हो गई है। वहीं, टीवी के हाईएंड मॉडल की कीमत 44,999 रुपए है। इसके टीवी को 32-इंच से लेकर 55-इंच स्क्रीन तक खरीद सकते हैं। ये HD से 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। दूसरे टीवी की तरह इसमें भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, OTT ऐप्स सपोर्ट, HDMI और USB कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES