कौन बनेगा करोड़पति:अमिताभ बच्चन ने पूछा बादशाह से नाम बदलने का कारण, रैपर ने बताया शाहरुख खान से जुड़ा
December 16, 2021
आधार से जुड़ेगा वोटर कार्ड:इससे फर्जी वोटिंग रोकने में मिलेगी मदद, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें
December 16, 2021

खुलासा:रश्मि देसाई के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान बोले- मेरी शादी और बच्चे के बारे में रश्मि को पता था,

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में ‘बिग बॉस 15’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है। रश्मि के फिर से शो में आते ही उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान की भी चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल रश्मि और अरहान का ब्रेकअप ‘बिग बॉस 13’ में हुआ था। उस समय रश्मि को अरहान की पर्सनल लाइफ के बारे में पता चला था कि वो पहले से शादी शुदा हैं, यह सब सुनने के बाद उन्होंने अरहान के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया था।

अरहान ने की रश्मि के साथ अपने रिश्ते पर बात

अरहान ने उस समय तो कोई सफाई नहीं दी थी, लेकिन अब एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने रश्मि और अपने रिश्ते को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “रश्मि को पहले से ही मेरी शादी और बच्चे के बारे में पता था, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर उन्होंने झूठ कहा। तीन साल से जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में रह रहे होते हैं, तो क्या मुमकिन है कि उसे आपकी निजी जिंदगी के बारे में न पता चले।

अरहान ने दावा किया कि रश्मि को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सब पता था

अरहान ने आगे कहा “रश्मि कभी भी मेरा फोन चेक कर सकती थी। माना प्यार अंधा होता है, लेकिन इतना भी नहीं। मुझे दुख इस बात का है कि उस समय मैंने दुनिया को यह नहीं बताया कि रश्मि को मेरे बारे में पता था। मेरी यह बहुत बड़ी गलती रही। मैंने रश्मि की इमेज की परवाह की और सोचा कि उसने लाइफ में बहुत कुछ देखा है।”

अरहान ने की अपनी पहली शादी पर बात

अरहान कहते हैं, “मेरी शादी साल 2014 में हुई थी और एक साल बाद मैं अपनी पत्नी से अलग हो गया, क्योंकि हम दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी नहीं थी। हालांकि, हमारा रिश्ता खराब टोन पर खत्म नहीं हुआ था। मैंने हमेशा से ही अपने सेप्रेशन पर खुलकर बात की है। हालांकि, हमारा डिवोर्स नहीं हुआ था। क्या मुझे हक नहीं है लाइफ में आगे बढ़ने का?”

अरहान ने रश्मि की इमेज के बारे में सोच कर कुछ नहीं बोला था

अरहान आगे कहते हैं, “अगर रश्मि और मेरी पत्नी को एक-दूसरे के बारे में नहीं पता होता तो मैं गलत होता। दोनों ही एक-दूसरे के बारे में जानती थीं। रश्मि मुझे जानती थी और मेरे बीते हुए कल को भी। मैंने उससे कुछ भी नहीं छिपाया है। मैं अब आगे इस बारे में नहीं बात करना चाहता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES