‘ब्रह्मास्त्र’ के पोस्टर लॉन्च में रणबीर ने आलिया से पूछा उनकी लाइफ में ‘R’ लेटर का क्या कनेक्शन है?
December 16, 2021
खुलासा:रश्मि देसाई के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान बोले- मेरी शादी और बच्चे के बारे में रश्मि को पता था,
December 16, 2021

कौन बनेगा करोड़पति:अमिताभ बच्चन ने पूछा बादशाह से नाम बदलने का कारण, रैपर ने बताया शाहरुख खान से जुड़ा

रैपर बादशाह ने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में अपने स्टेज नाम के पीछे की कहानी का खुलासा किया। वह शो में नेहा कक्कड़ के साथ बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत की थी। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बादशाह से पूछा कि उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, लेकिन स्टेज के नाम बादशाह के पीछे का क्या कारण है।

शाहरुख खान की फिल्म से रखा नाम
बादशाह ने अपने स्टेज नाम का खुलासा करते हुए कहा, “शुरुआत में मेरा एक नाम ‘कूल इक्वल’ था, जो मेरी ई-मेल आईडी थी। फिर मैंने इसे अपने स्टेज के नाम के रूप में इस्तेमाल किया। उसके बाद, मैं अपना नाम बदलना चाहता था और अपने लिए नए नाम की तलाश में था। मैं शाहरुख सर (शाहरुख खान) का बहुत बड़ा फैन हूं और उस समय उनकी फिल्म ‘बादशाह’ (1999) रिलीज हुई थी। तभी मैंने अपने स्टेज नाम को ‘कूल इक्वल’ से बदल कर ‘बादशाह’ रख लिए।” उसके बाद बिग बी ने बादशाह से पूछा कि अगर मैं रैपर होता तो मेरा स्टेज का नाम क्या होता? इस पर बादशाह ने कहा आपका नाम “एबी बेबी होता।”

12वा सीजन होस्ट कर रहे अमिताभ
कौन बनेगा करोड़पति-13 पिछले महीने शुरू हुआ है। इस शो को अमिताभ बारहवीं बार होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने इस फेमस गेम शो के एक सीजन को छोड़कर सभी को होस्ट किया है। बता दें कि, इसके एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इस सीज़न में पहले ही दो लोग 1 करोड़ रुपए के सवाल का प्रयास कर चुके हैं। इस हफ्ते एक तीसरा कंटेस्टेंट इस प्रश्न का सामना करेगा। इस शो में सिर्फ एक कंटेस्टेंट ने 7 करोड़ रुपए के जैकपॉट में जगह बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES