ओमिक्रॉन का खतरा:कोविड टास्क फोर्स के चीफ बोले- नए वैरिएंट को हल्के में न लें; इस पर वैक्सीन बेअसर हो सकती है
December 15, 2021
रेवाड़ी बार एसोसिएशन चुनाव:पूरे शहर में नजर आ रही प्रचार की धमक; 17 दिसंबर को होगी वोटिंग, हर पद पर कांटे की टक्कर
December 15, 2021

हिसार का विनोद हत्याकांड:मृतक का आज होगा पोस्टमार्टम, आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी

हरियाणा के हिसार शहर के नजदीकी गांव मिरकां में मंगलवार शाम को हुए मर्डर केस में मृत विनोद का आज नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। दूसरी तरफ मृतक के परिवारजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव नहीं उठाने की बात कही है। आशंका है कि आज इस मामले में नागरिक अस्पताल में ही परिजन धरना प्रदर्शन कर सकते हैं।

पुलिस ने मामले में गांव के छह नामजद आरोपियों सहित पांच अन्य के खिलाफ अपहरण, हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या की वारदात से गांव में बने तनाव के माहौल के कारण वहां पर पुलिसबल को तैनात किया गया है।

पानी की मोटर चोरी के शक में पीट-पीटकर की थी हत्या

मिरकां गांव निवासी विनोद की उन्हीं के गांव के कुछ युवकों ने मोटर चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या की थी। परिजनों के अनुसार, मंगलवार दोपहर को उनके गांव के ही एक दर्जन से ज्यादा युवक विनोद को पूछने आए थे। परिजनों ने कहा कि वह तो मजदूरी करने के लिए चला गया है। इसके बाद युवकों ने विनोद और उसके साथी संदीप व भाल सिंह को पूछताछ के बहाने बीच रास्ते से ही बाइक पर अपहरण कर लिया।

आरोपी युवक तीनों को पकड़कर पहले खेत में ले गए और वहां पर पीटा। उसके बाद गांव में ले आए तो और वहां भी तीनों को लट्‌ठों से बुरी तरह से पीटा। हमलावरों ने इसी बीच गांव के सरपंच को फोन करके बता दिया कि उन्होंने मोटर चोरी करने वालों को पकड़ लिया है, जल्दी से मौके पर आ जाओ। जब तक गांव का सरपंच मौके पर पहुंचा तब तक विनोद की मौत को चुकी थी और दो अन्य बुरी तरह से घायल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES