मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है, लेकिन अब इसमें गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 80 पॉइंट गिरकर 17250 से नीचे आ गया है।
पेटीएम को शेयर में 10% से ज्यादा की कमजोरी है। यह 1350 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इंफोसिस में गिरावट है। बढ़त वाले शेयरों में एनटीपीसी, कोटक बैंक और एम एंड एम है।
BSE सेंसेक्स 68.55 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 58,185.64 के स्तर पर खुला था वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (NSE) का निफ्टी 12.05 अंक यानी 0.07% की मामूली तेजी के साथ 17,336.95 के स्तर पर खुला।