कटरीना की शर्त:शादी के लिए तभी हामी भरी जब विक्की ने वादा किया कि वे कैट के परिवार को भी बराबर प्यार और सम्मान देंगे
December 15, 2021
शेयर मार्केट अपडेट:सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट, पेटीएम का शेयर 10% लुढ़का
December 15, 2021

इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे बैंक:दो दिन हड़ताल और फिर छुट्टी की वजह से नहीं होगा कामकाज;

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इसे आज ही निपटा लें, क्योंकि आने वाले 4 दिन तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। हालांकि 4 दिन की ये लगातार छुट्टी सिर्फ शिलॉन्ग में रहेगी। बाकी जगह 16,17 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे

16 और 17 दिसंबर को होगी हड़ताल
देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए UFBU ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं।

किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

  1. 16 दिसंबर – बैंक हड़ताल
  2. 17 दिसंबर – बैंक हड़ताल
  3. 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  4. 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

16 दिनों में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर महीने में आज का दिन हटाकर अब 16 दिन बचें हैं। इन 16 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे
16 दिसंबरबैंक हड़तालसभी जगह
17 दिसंबरबैंक हड़तालसभी जगह
18 दिसंबरयू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरीशिलॉन्ग
19 दिसंबररविवारसभी जगह
24 दिसंबरक्रिसमसआइजोल
25 दिसंबरक्रिसमस और चौथा शनिवारसभी जगह
26 दिसंबररविवारसभी जगह
27 दिसंबरक्रिसमस सेलिब्रेशनआइजोल
30 दिसंबरयू कियांग नॉन्गबाहशिलॉन्ग
31 दिसंबरन्यू ईयर्स ईवनिंगआइजोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES