रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन के चुनावी प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव बार एसोसिएशन के हो रहे हैं और इसके प्रचार की आवाज पूरे शहर में सुनाई दे रही है। 17 दिसंबर को वोटिंग होगी, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रचार के बैनर, होर्डिंग बार एसोसिएशन परिसर से बाहर निकलकर पूरे शहर में लगे हुए हैं। इस बार विभिन्न पदों पर कांटे का मुकाबला है, जिसके लिए प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत लगा दी है।
प्रधान से लेकर हर पद पर कांटे की टक्कर
इस बार जिला बार एसोसिएशन का चुनाव काफी रोचक हो गया है, क्योंकि धुरंधर खिलाड़ी अपनी किस्मत इस चुनाव में आजमा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में सिर्फ प्रधान पद के लिए कड़ा मुकाबला होता था, लेकिन इस बार हर पद पर कांटे की टक्कर होगी। इस चुनाव में 5 पदों पर 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रधान पद के लिए एडवोकेट शमशेर यादव व यशवीर के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों पहले ही प्रधान रह चुके है। उपाध्यक्ष पद के लिए शौकीन शर्मा व विजय यादव, सचिव पद के लिए ओम प्रकाश, राखी शर्मा व सुजान सिंह, सहसचिव के लिए भारतीय देवी, सुधीर कुमार धनखड़, सुनील कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए भूपेन्द्र सिंह व विपुल यादव के बीच सीधा मुकाबला होगा।
चुनाव की तैयारी में लगे वकील।
समय के साथ काफी हाइटेक हुआ चुनाव
समय के साथ बार एसोसिएशन का चुनाव काफी हाइटेक नजर आ रहा है। प्रत्याशी न सिर्फ होर्डिंग बैनर, बल्कि अन्य माध्यमों से भी जमकर प्रचार कर रहे हैं। हर अधिवक्ता के पास फोन करके वोट मांगी जा रही है। इतना ही नहीं मैसेज भी खूब भेजे जा रहे हैं। सिर्फ उम्मीदवार ही नहीं उनके समर्थक अधिवक्ता भी दिन में कई-कई बार फोन करके वोट की अपील कर रहे हैं।
ईवीएम मशीन से 17 को होगी वोटिंग
बार एसोसिएशन के 5 पदों के लिए 17 दिसंबर की सुबह 9 बजे से वोटिंग होगी। चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा कराए जा रहे है। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अश्विनी तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी तथा इसके बाद मतगणना होगी और इसी दिन देर शाम तक परिणाम भी सामने आ जाएंगे। वोटिंग अधिवक्ता मीटिंग हॉल में होगी। इसके लिए मतदान केन्द्र पर 3 बूथ बनाए गए है।
इन बातों का रखें ध्यान
– मतदान के वक्त किसी भी मतदाता को मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।
– वोटिंग के वक्त पंजाब हरियाणा बार काउंसिल की ओर से जारी किया गया या जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी की ओर से जारी किया गया फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं।
– कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। बिना मास्क वोटर मतदान केंद्र पर न आएं तथा अपने हाथ सैनिटाइजर अवश्य रखें।
– हर मतदाता अपनी वोटर संख्या बाहर लगी मतदाता सूची से मिलान करके पोलिंग अधिकारी को अवश्य बताएं।
– मतदान केंद्र पर तीन बूथ बनाए गए हैं। सभी मतदाता अपनी मत संख्या के अनुसार बूथ वाइज मतदान करने के लिए पहुंचे। बूथ नंबर-1 पर 1 नंबर से लेकर 545, बूथ नंबर-2 पर मतदाता संख्या 546 से 1082 तक तथा बूथ नंबर-3 पर मतदाता संख्या 1083 से 1631 तक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
– वोटिंग ईवीएम मशीन द्वारा होगी। सभी मतदाताओं को 5 मशीनों से बटन दबाकर अलग-अलग पद प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सह सचिव तथा कोषाध्यक्ष के लिए अपना मत देना है।