राम रहीम से बेअदबी केस में पूछताछ:सुनारिया जेल रोहतक पहुंची पंजाब पुलिस की SIT

पंजाब के फरीदकोट में श्री गुरू ग्रंथ साहिब चोरी होने के मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) आज फिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ करेगी। इसके लिए टीम सुनारिया जेल रोहतक पहुंची चुकी है। सुबह करीब 10:20 बजे जांच टीम सुनारिया जेल पहुंची। पंजाब से 7 गाड़ियों में SIT टीम और करीब 30 पुलिसकर्मी रोहतक पहुंचे हैं। इससे पहले भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख से जेल में और डेरा प्रबंधकों से सिरसा डेरा में पूछताछ हो चुकी है। इसी दौरान पूछे गए सवालों में से निकले और सवालों के जवाब डेरा प्रमुख से चाहिएं।

बता दें कि SIT मामले की जांच तेजी से कररही है, क्योंकि उन पर चुनाव से पहले पहले इसे नतीजे पर पहुंचाने का दबाव है। SIT प्रमुख आाईजी एसपीएस परमार ने पुष्टि करते हुए कहा है कि हां हम राम रहीम से पूछताछ के लिए दोबारा सुनारिया जेल रोहतक पहुंचे हैं। IG एसपीएस परमार की अगुवाई में एसआईटी में एसएसपी मुखविंदर भुल्लर, डीएसपी लखबीर सिंह और इंस्पेक्टर दलबीर सिंह टीम में शामिल हैं।

एक माह में दूसरी बार पूछताछ, प्रबंधकों से भी पूछताछ

राम रहीम से SIT ने गत 9 नवंबर को भी पूछताछ की थी। तब उसने कहा था कि उनका काम सतसंग करने का था, फैसले डेरा की प्रबंधक कमेटी लेती थी। इस आधार पर SIT ने डेरा प्रबंधक विपासना इंसां और पी आर नैन को सम्मन दिए थे, मगर वह हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट से आदेश के बाद SIT की टीम सिरसा गई थी। यहां पर पीआर नैन से पूछताछ हुई। इसके बाद फिर से डेरा प्रमुख से पूछताछ हो रही है।

अब तक तक जवाब से संतुष्ट नहीं है SIT

राम रहीम और प्रबंधकों द्वारा दिए गए जवाबों से SIT संतुष्ट नहीं है और यही कारण है कि अभी और भी पूछताछ की जानी है। SIT प्रमुख एसपीएस परमार करते हैं कि जब तक उन्हें अपने सवालों के सही जवाब नहीं मिल जाते, पूछताछ इसी तरह चलती रहेगी। कई दौर की पूछताछ हो सकती है। एसआईटी यही स्पष्ट करना चाहती है कि फरीदकोट में हुई बेअदबी में डेरा प्रबंधकों की कोई भूमिका तो नहीं। हालांकि राम रहीम समेत डेरे के तमाम लोग बेअदबी की घटना में हाथ होने से इनकार कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर:हाथ में लगी चोट के कारण साउथ अफ्रीका जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे,
    December 14, 2021
    कोरोना महामारी और ओमिक्रॉन वैरिएंट:रोज 40 हजार सैंपल लेने का हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का टारगेट अधूरा,
    December 14, 2021