शेयर बाजार:400 पॉइंट्स की भारी गिरावट, सेंसेक्स 58 हजार के नीचे पहुंचा, बजाज फाइनेंस 2% टूटा
December 14, 2021
आसुस का सस्ता लैपटॉप लॉन्च:11.6-इंच स्क्रीन वाली क्रोमबुक की कीमत 19,999 रुपए; सिंगल चार्ज पर 13 घंटे चलेगी बैटरी
December 14, 2021

बजट डिमांड- 2022:एम्फी की मांग; लिस्टेड डेट सिक्युरिटीज और डेट फंड पर हो समान टैक्स

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी ने अगले साल पेश होने वाले आम बजट के लिए सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं। लिस्टेड डेट सिक्युरिटीज और डेट फंड्स पर समान टैक्स की व्यवस्था इसमें शामिल है। एम्फी यह भी चाहता है कि डेट लिंक्ड सेविग्स स्कीम्स (DLSS) शुरू की जाएं। इससे बॉन्ड मार्केट को सपोर्ट मिलेगा।

म्यूचुअल फंड पर लगने वाले टैक्स को एक जैसा करने की मांग
एम्फी ने वित्त मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से लिस्टेड डेट सिक्योरिटीज और बॉन्ड से संबंधित म्यूचुअल फंड पर लगने वाले टैक्स में एकरूपता लाने की मांग की है। लिस्टेड डेट सिक्योरिटीज में सीधे निवेश पर लॉन्गटर्म कैपिटल गेन के लिए होल्डिंग अवधि को भी संतुलित करने की मांग की गई है।

इसके अलावा एम्फी ने बीमा कंपनियों की यूनिट-लिंक्ड निवेश योजनाओं (ULIPs) में किए गए निवेश की निकासी पर लगने वाले टैक्स के संदर्भ में भी समरूपता का सुझाव दिया है। यह म्यूचुअल और यूलिप के बीच समानता लाने के लिए जरूरी है।

एम्फी की प्रमुख मांगें

  • लिस्टेड डेड सिक्युरिटीज और डेट फंड पर समान टैक्स व्यवस्था
  • म्यूचुअल फंड से पूंजीगत लाभ और यूलिप से आय पर समान टैक्स
  • डेट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (डीएलएसएस) की शुरुआत।
  • सभी म्यूचुअल फंड्स को पेंशन-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम्स लॉन्च करने की अनुमति।
  • म्यूचुअल फंड यूनिट्स को स्पेसिफाइड लॉन्ग-टर्म एसेट्स के तौर पर अधिसूचित किया जाए, ताकि एलटीसी पर छूट के हकदार हो सकें।
  • बीमा कंपनियों को फंड मैनेजमेंट एक्टिविटीज पंजीकृत एएमसी से आउटसोर्स करने की अनुमति।
  • पीएसयू को फंड का निवेश म्यूचुअल फंड में करने की इजाजत।
  • एक म्यूचुअल फंड स्कीम से दूसरी म्यूचुअल फंड स्कीम में यूनिट स्विच करने पर लगने वाले टैक्स को तर्कसंगत बनाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES