म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी ने अगले साल पेश होने वाले आम बजट के लिए सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं। लिस्टेड डेट सिक्युरिटीज और डेट फंड्स पर समान टैक्स की व्यवस्था इसमें शामिल है। एम्फी यह भी चाहता है कि डेट लिंक्ड सेविग्स स्कीम्स (DLSS) शुरू की जाएं। इससे बॉन्ड मार्केट को सपोर्ट मिलेगा।
म्यूचुअल फंड पर लगने वाले टैक्स को एक जैसा करने की मांग
एम्फी ने वित्त मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से लिस्टेड डेट सिक्योरिटीज और बॉन्ड से संबंधित म्यूचुअल फंड पर लगने वाले टैक्स में एकरूपता लाने की मांग की है। लिस्टेड डेट सिक्योरिटीज में सीधे निवेश पर लॉन्गटर्म कैपिटल गेन के लिए होल्डिंग अवधि को भी संतुलित करने की मांग की गई है।
इसके अलावा एम्फी ने बीमा कंपनियों की यूनिट-लिंक्ड निवेश योजनाओं (ULIPs) में किए गए निवेश की निकासी पर लगने वाले टैक्स के संदर्भ में भी समरूपता का सुझाव दिया है। यह म्यूचुअल और यूलिप के बीच समानता लाने के लिए जरूरी है।
एम्फी की प्रमुख मांगें