महाअघाड़ी गठबंधन में दरार! शिवसेना ने सामना में लिखा- ‘कांग्रेस की हालत जर्जर महल की तरह’
December 14, 2021
ओमिक्रॉन का खतरा:कोविड टास्क फोर्स के चीफ बोले- नए वैरिएंट को हल्के में न लें; इस पर वैक्सीन बेअसर हो सकती है
December 15, 2021

नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार:STF ने 25 हजार के इनामी मोरिस को झज्जर रोड पर पकड़ा

हरियाणा की रोहतक जिले की STF ने सोमवार को नीरज बवाना गैंग के 25 हजार को इनामी शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। बदमाश मोरिस उर्फ कुकी के पास से एक पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ बहादुरगढ़ के सदर थाना में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाश को पकड़ने में एएसआई हितेंद्र, एचसी जितेंद्र आईआरबी, सिपाही हरेंद्र, सिपाही संदीप व चालक सिपाही तकदीर शामिल रहे।

दो हत्याओं के बाद था फरार

आरोपी मोरिस ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जून को गांव आसंडा में गढ़ी मोड़ सर्विस स्टेशन पर सुनील गांव आसौदा सिवान जिला झज्जर की गोली मारकर हत्या की। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गया। इसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर 20 अगस्त को झज्जर बहादुरगढ़ रोड पर वर्कशॉप विश्वकर्मा बालाजी में सुरेंद्र उर्फ गुल्लर निवासी नूना माजरा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद भी वह फरार हो गया। संगीन अपराध को मध्य नजर रखते हुए डीजीपी ने मोरिस की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की। आज उसे बहादुरगढ़ से झज्जर रोड पर पकड़ा गया।

बदमाश का यह है रिकॉर्ड

1. 20 अगस्त को सदर थाना बहादुरगढ़ में आईपीसी की धारा 148,149,302 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। 2. 30 जून को आसौदा थाना में आईपीसी की धारा 302, 120बी, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। 3. 20 नवंबर को मुड़का दिल्ली में आईपीसी की धारा 387, 506 और 34 सहित आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES