राम रहीम से बेअदबी केस में पूछताछ:सुनारिया जेल रोहतक पहुंची पंजाब पुलिस की SIT
December 14, 2021
कंपनी कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी:रेवाड़ी में मौसी का बेटा बनकर भेजा लिंक; क्लिक करते ही खाते से 1 लाख 6300 रुपए साफ
December 14, 2021

कोरोना महामारी और ओमिक्रॉन वैरिएंट:रोज 40 हजार सैंपल लेने का हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का टारगेट अधूरा,

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना सैंपलिंग के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है। देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद पिछले 8 दिनों में स्वास्थ्य विभाग एक बार भी एक दिन में 40 हजार सैंपल नहीं ले पाया। जबकि स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने खुद ही स्वास्थ्य विभाग को हर दिन 40 हजार सैंपल देने का लक्ष्य दिया था, ताकि विषम परिस्थितियों का सामना किया जा सके।

चंडीगढ़ में रविवार को ओमिक्रॉन का केस आया था, परंतु हरियाणा स्वास्थ्य विभाग उस दिन भी प्रदेश में केवल 30 हजार लोगों के ही कोरोना सैंपल ले पाया था। सोमवार को तो मात्र 18 हजार 867 लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य हासिल किया जा सका। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 40 हजार लोगों के कोरोना सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। 13 दिसंबर तक प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। अभी तक प्रदेश में कुल 219 केस पॉजिटिव हैं, जिसमें से 199 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

13 दिसंबर का हेल्थ बुलेटिन

13 दिसंबर का हेल्थ बुलेटिन

कब कितने सैंपल

13 दिसंबर, 18867

12 दिसंबर, 30065

11 दिसंबर, 37720

10 दिसंबर, 38818

9 दिसंबर, 39144

8 दिसंबर, 38533

7 दिसंबर, 38572

6 दिसंबर, 21033

5 दिसंबर, 34379

जिलावार सैंपल टारगेट

जिला, आरटीपीसीआर, आरएपीआईडी

अंबाला, 1400,600

भिवानी, 1400,600

चरखी दादरी,1050,450

फरीदाबाद, 2100,900

फतेहाबाद, 1050, 450

गुरुग्राम, 2100, 900

हिसार, 1400,600

झज्जर, 1050, 450

जींद, 1050, 450

कैथल, 700, 300

कुरुक्षेत्र, 1050, 450

महेंद्रगढ़, 1050, 450

नूह, 700, 300

पलवल, 1050, 450

पंचकूला, 1750, 750

पानीपत, 1050, 450

रेवाडी, 1050, 450

रोहतक, 1400,600

सिरसा,1050, 450

सोनीपत, 1750, 750

यमुनानगर, 1400, 600

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES