प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद पीएम मोदी गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इसके लिए विवेकानंद क्रूज का इंतजाम किया गया था। उनके साथ क्रूज पर UP के CM योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद थे।
सोमवार रात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
मोदी ने वाराणसी की सड़कों पर पैदल घूमकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कई जगह अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इससे पहले पीएम मोदी ने रविदास घाट पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी ललिता घाट से अलकनंदा क्रूज के जरिए रविदास घाट पहुंचे थे। यहां से वे विवेकानंद क्रूज में सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा की आरती बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को समर्पित थी। माता गंगा और भगवान शिव का सानिध्य श्रद्धालुओं को एक साथ देखने को मिला।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि आज मां गंगा की आरती 9 अर्चक और 21 देव कन्याएं उतार रही हैं। इसी क्रूज पर सवार होकर पीएम मोदी गंगा आरती देखने पहुंचे।
पीएम मोदी के साथ सीएम योगी रहे। 12 राज्यों के सीएम को आमंत्रण दिया गया था।
दशाश्वमेध घाट की तरफ बढ़ता पीएम मोदी का क्रूज। गंगा आरती में दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से फूल मालाओं से सजाया गया था।
दशाश्वमेध घाट रोशनी से जगमग रहा। इसके साथ ही 11 हजार दीये दशाश्वमेध घाट पर जलाए गए। कुछ घाटों पर लेजर लाइट शो भी आयोजित किया गया।
दीयों और लाइटिंग से जगमगाते काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाट।
काशी में सोमवार को शिव दिवाली मनाई गई। घाटों को झालरों से सजाया गया।
काशी में शिव दिवाली पर नजारा देव दीपावली सा रहा। घाटों को दीपों से जगमग किया गया।
दशाश्वमेध घाट पर गंगा की महाआरती का नजारा। आम दिनों में आरती 7 अर्चक करते हैं, लेकिन सोमवार को 9 अर्चक सहित रिद्धि-सिद्धि के रूप में 21 देव कन्याओं ने आरती की।
पीएम मोदी और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आपस में चर्चा करते हुए।
पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी गंगा आरती देखी।
गंगा आरती देख हाथ जोड़ कर मंत्रमुग्ध पीएम मोदी।