आसुस ने भारतीय बाजार में अपने बजट क्रोमबुक (लैपटॉप) लॉन्च किए हैं। इसका मॉडल नंबर CX1101 है। इस क्रोमबुक में 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर HD डिस्प्ले दिया है। इसे रग्ड डिजाइन के लिए MIL-STD 810H सर्टिफिकेट भी मिला है। लैपटॉप में डुअल-कोर इंटेल सेलेरोन N4020 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज दिया है।
आसुस क्रोमबुक CX1101 की कीमत और उपलब्धता
इस क्रोमबुक की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 15 दिसंबर से शुरू होगी। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत 15 से 21 दिसंबर तक इस क्रोमबुक को खरीदने वाले ग्राहकों को 1,009 रुपए का डिस्काउंट देगी। यानी इसे सिर्फ 18,990 रुपए में खरीद पाएंगे।
आसुस क्रोमबुक CX1101 का स्पेसिफिकेशन
- इस क्रोमबुक में 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर HD LCD डिस्प्ले दिया है। इसमें डुअल-कोर इंटेल सेलेरोन N4020 प्रोसेसर, 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज दिया है। ये गूगल के क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। क्रोमबुक को रग्ड डिजाइन दिया गया है, इसके लिए इसमें मेटल का इस्तेमाल किया है। स्क्रीन लिड को 180-डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
- क्रोमबुक में 3-सेल वाली 42Whr बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसे 13 घंटे तक बैकअप ले पाएंगे। ये 45W USB-Type C चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.2 Type-C पोर्ट्स, दो USB 3.2 Type-A पोर्ट्स, माइक्रो SD कार्ड रीडर, 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। लैपटॉप का डायमेंशन 291.6×200.9×19.5mm और वजन 1.24kg है।