विक-कैट अपकमिंग प्रोजेक्ट्स:शादी के बाद लंबी छुट्टियां नहीं ले रहे विक-कैट, 20 दिसंबर को इंदौर पहुंचेंगे विक्की,
December 11, 2021
टेलीकॉत सर्विस:इस साल एयरटेल के खिलाफ मिलीं सबसे ज्यादा शिकायत, वोडा-आइडिया दूसरे नंबर पर
December 11, 2021

रोहतक सुपवा को मिले नए VC:फिल्म अभिनेता और महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान

हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स को शुक्रवार को नया वाइस चांसलर (VC) मिल गया। फिल्म अभिनेता और महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में VC का पदभार ग्रहण कर लिया।

हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के चांसलर बंडारु दत्तात्रेय ने 7 दिसंबर देर शाम उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। सुपवा में VC का पद 20 फरवरी 2020 से खाली है। गजेंद्र चौहान का नाम पहले से VC की दौड़ में शामिल था और नियमानुसार उनका चयन कर लिया गया।

इस बार VC पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और मापदंडों में भी बदलाव किया गया। इसके तहत संस्कृति व फिल्म से जुड़े व्यक्ति को प्राथमिकता दी गई। VC के लिए अभिनेता सतीश कौशिक, रणदीप सिंह हुड्डा, सिंगर कैलाश खैर और अनुपम खैर के नाम की चर्चा थी, लेकिन इनमें बाजी गजेंद्र चौहान मार ले गए।।

गजेंद्र चौहान ने महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाया ।

गजेंद्र चौहान ने महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाया ।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से किया रेडियोग्राफी में डिप्लोमा

गजेंद्र चौहान का जन्म दिल्ली में 10 अक्टूबर 1956 में हुआ था। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से रेडियोग्राफी में डिप्लोमा किया था। इसके बाद वे अभिनय के लिए मुंबई चले गए। उन्होंने रोशन तनेजा द्वारा संचालित स्कूल में अभिनय का अध्ययन किया। गजेंद्र चौहान ने काफी फिल्मों व धारावाहिकों में अभिनय किया। लेकिन उनकी खास पहचान 1988-90 में महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर के किरदार से मिली। युधिष्ठिर के किरदार के रूप में ही गजेंद्र को नई पहचान मिली।

एफटीआईआई अध्यक्ष का पद 2 साल ही छोड़ना पड़ा था

2015 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए थे, लेकिन उनके अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने के बाद फिल्म जगत के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। फिल्म जगत ही नहीं बल्कि मीडिया, राजनेता व अन्य वर्ग के लोग भी गजेंद्र चौहान के विरोध में खड़े हो गए। हालांकि कुछ फिल्मी हस्तियां उनके समर्थन में भी खड़ी हो गई थीं। लेकिन उन्होंने अक्टूबर 2017 में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES