टेलीकॉत सर्विस:इस साल एयरटेल के खिलाफ मिलीं सबसे ज्यादा शिकायत, वोडा-आइडिया दूसरे नंबर पर
December 11, 2021
Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 992 केस दर्ज, 393 की मौत
December 11, 2021

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे:पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया;

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मिले 20 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड दूसरी पारी में 297 रन पर आउट हो गई। वह पहली पारी में 147 रन ही बना सकी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे। उसे जीतने के लिए दूसरी पारी में 20 रन की जरूरत थी। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट रहते हासिल कर लिया। एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट ओली रॉबिन्सन ने लिया। वहीं, मार्कस हैरी ने नाबाद 9 रन बनाए।

74 रन पर गिरे 8 विकेट
इंग्लैंड ने चौथे दिन 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन डेविड मलान अपने स्कोर में महज 2 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 195 गेंदों का सामना कर 82 रन बनाए। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 223 था। मलान के जाने के बाद कप्तान जो रूट भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 229 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। रूट अपने कल के स्कोर में 3 रन का ही इजाफा कर पाए। उन्होंने 165 गेंदों का सामना कर 89 रन बनाए। मलान और रूट के जाने के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

उसके बाद एक के बाद एक खिलाड़ी पवेलियन लौटने लगे। हालांकि, विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 7 विकेट पर 268 रन था। जोस बटलर के बाद ओली रॉबिन्सन 8 और मार्क वुड 6 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES