शेयर बाजार:सेंसेक्स 144 पॉइंट्स गिर कर 58662 पर पहुंचा, बैंकिंग शेयर्स में गिरावट
December 10, 2021
ओमिक्रॉन के आगे बूस्टर डोज फेल?:सिंगापुर में बूस्टर डोज लगवा चुके दो लोगों को ओमिक्रॉन का संक्रमण,
December 10, 2021

क्रिसमस से पहले गूगल का तोहफा:अपने सभी कर्मचारियों को 1.20 लाख रुपए का बोनस देगी, वर्क फ्रॉम होम भी जारी रहेगा

गूगल ने क्रिसमस से पहले अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है। गूगल ने बुधवार को बताया कि वह इस साल दुनियाभर के अपने सभी कर्मचारियों को एक्स्ट्रा बोनस देगी। साथ ही गूगल ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए अपनी रिटर्न-टू-ऑफिस स्कीम को भी पोस्टपोन कर रहा है। कंपनी के एक प्रवक्ता के मुताबिक गूगल इस महीने कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को उनके देश में 1,600 डॉलर (लगभग 1.2 लाख रुपए) का कैश बोनस देगी।

महामारी के दौरान कर्मचारियों का सपोर्ट मिलेगा
नया बैनिफिट गूगल के वर्क-फ्रॉम-होम अलॉवेंस और कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों को सपोर्ट करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है। इससे पहले मार्च में हुए गूगल के इंटरनल सर्वे में खुलासा हुआ था कि पिछले एक साल में कंपनी अपने कर्मचारियों की देखभाल में कोताही बरत रही है। जिसके बाद कंपनी ने कर्मचारियों के लिए कई बैनिफिट का ऐलान किया, जिसमें 500 डॉलर (लगभग 37,750 रुपए) का वेलबीइंग कैश बोनस भी शामिल है।

रिटर्न-टू-ऑफिस योजना को भी टाला
पिछले हफ्ते गूगल ने ओमिक्रॉन के संक्रमण को देखते हुए अपनी रिटर्न-टू-ऑफिस योजना को टाल दिया है। इससे पहले कर्मचारियों के 10 जनवरी से ऑफिस लौटने के लिए कहा गया था। इसके लगभग 60 देशों में लगभग 85 ऑफिस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES