BCCI ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है। बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोई जवाब नहीं आया तो बोर्ड ने उन्हें खुद इस पद से हटा दिया। देश के चौथे नंबर के सबसे सफल वनडे कप्तान को ऐसे हटाए जाने पर आ रहे रिएक्शन के बीच खुद BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का स्पष्टीकरण आया है।
पूर्व भारतीय कप्तान और अब बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ANI से कहा, ‘यह फैसला BCCI और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है। BCCI ने विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन वह सहमत नहीं हुए।’
गांगुली ने कहा, ‘चयनकर्ताओं का मानना था कि लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं होने चाहिए। इसलिए ये फैसला लिया गया। अब विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे और रोहित वनडे, टी-20 की कमान संभालेंगे।’