IAF Chopper Crash: कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे वाली जगह से मिला ब्लैक बॉक्स, खुल सकते हैं हादसे के राज
December 9, 2021
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के केस, बुधवार को पिछले 100 दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज
December 9, 2021

Disha Vakani का पांच साल में भी नहीं मिला कोई रिप्लेसमेंट, ये कलाकार भी छोड़ चुके शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टेलीविजन के चर्चित सीरियल्स में से एक है. 2008 में शुरू हुआ ये शो पिछले 13 सालों से नॉन स्टॉप दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस दौरान इस शो में कई कलाकार आए और कई कलाकार गए. नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जिन्होंने ये शो किसी कारण से छोड़ दिया.Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani का पांच साल में भी नहीं मिला कोई रिप्लेसमेंट, ये कलाकार भी छोड़ चुके शो

दिशा वकानी (Disha Vakani): दिशा ने जेठालाल की पत्नी दयाबेन के किरदार को सालों की मेहनत से खूब पॉपुलर बनाया लेकिन पांच साल पहले उन्होंने इस शो को छोड़कर सबको चौंका दिया. दरअसल, दिशा ने बेटी के जन्म के बाद मैटरनिटी ब्रेक लिया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटीं. उन्हें शो में लाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन ये अब तक सफल नहीं हो पाई है.Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani का पांच साल में भी नहीं मिला कोई रिप्लेसमेंट, ये कलाकार भी छोड़ चुके शो

नेहा मेहता (Neha Mehta): शो में अंजलि भाभी के किरदार में नजर आने वाली नेहा ने भी पिछले साल शो को अलविदा कह दिया था. उनकी जगह फिर एक्ट्रेस सुनैना फौजदार को शो में एंट्री दी गई थी.Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani का पांच साल में भी नहीं मिला कोई रिप्लेसमेंट, ये कलाकार भी छोड़ चुके शो

भव्य गांधी (Bhavya Gandhi): भव्य 2017 तक सीरियल में टप्पू के रोल में नजर आते थे लेकिन सालों से एक ही किरदार को करते हुए उन्हें बोरियत होने लगी और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. भव्य अब गुजराती सिनेमा पर फोकस कर रहे हैं. उनकी जगह शो में राज अनादकत टप्पू की भूमिका में नजर आ रहे हैं.Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani का पांच साल में भी नहीं मिला कोई रिप्लेसमेंट, ये कलाकार भी छोड़ चुके शो

गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh): गुरुचरण ने शो में सालों तक रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया. उन्होंने 2008-2013 तक के लिए सो छोड़ा और फिर वापस आ गए. इसके बाद उन्होंने फिर शो छोड़ दिया और फिर वापस नहीं लौटे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES