बॉलीवुड अपडेट्स:शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ भारत से एक दिन पहले विदेशों में 30 दिसंबर को होगी रिलीज
December 9, 2021
IAF Chopper Crash: कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे वाली जगह से मिला ब्लैक बॉक्स, खुल सकते हैं हादसे के राज
December 9, 2021

CDS को श्रद्धांजलि:जनरल बिपिन रावत के निधन से शोक में बॉलीवुड, अनुपम खेर, समेत कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है। अनुपम खेर, कमल हासन, सलमान खान, उर्मिला मातोंडकर, लता मंगेशकर, सोनू सूद, अनिल कपूर, अजय देवगन, करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

अनुपम खेर ने CDS बिपिन रावत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और 11 और फौजी अफसरों के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ। जनरल रावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था। उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से खुद-ब-खुद ‘जय हिन्द’ निकलता था! #जयहिन्द।”

सलमान खान ने लिखा, “सुनकर बहुत दुख हुआ कि इस इस दर्दनाक क्रैश में हमने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य आर्मी अफसरों को खो दिया। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं।” कमल हासन ने लिखा, “तीनों सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ बिपिन रावत सहित सेना के अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर कुन्नूर की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, “जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करती हूं। ओम शांति।” लता मंगेशकर ने लिखा, “CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के 11 अन्य अफसरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है। इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है। मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूं। मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूं।

हादसे में CDS समेत 13 की मौत
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में कल दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलिकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बिपिन रावत का जाना एक ऐसी क्षति है, जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकेगी। इस घटना से देश में हर कोई सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES