स्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,419 मामले दर्ज किए गए हैं और 159 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 8,251 लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 94,742 है और रिकवरी रेट 98.36% है। देश में आब तक 130.39 करोड़ लोगों को वैकिसीन की डोज लग चुकी है।
अपडेट्स…
गोवा में भी ओमिक्रॉन के पहुंचने की आशंका, रूस से लौटे यात्रियों में संक्रमण के लक्षण
गोवा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संदिग्ध मामले सामने आए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि संदिग्ध संक्रमित रूस से दिल्ली होकर गोवा लोटे हैं। उन्होंने कहा कि अभी सीधे तौर पर इसे ओमिक्रॉन का मामला नहीं कह सकते हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। सीएम सावंत ने कहा कि पैनिक खड़ा करने की जरूरत नहीं है। मैं लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं।
सभी ओमिक्रॉन संक्रमितों को अलग- अलग आइसेलेशन फैसिलिटी में रखने के निर्देश
कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्य सरकारों से ओमिक्रॉन संक्रमित सभी पेशेंट्स को अलग-अलग आइसोलेशन फैसिलिटी में रखने का निर्देश दिया है। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने राज्यों और UTs को लिखे लेटर में यह सुनिश्चित करने को कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमितों में कोई क्रॉस-इंफेक्शन न हो। वहीं, दूसरे पेशेंट्स और स्वास्थ्य कर्मियों में ओमिक्रॉन फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।
पंजाब में ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ओम प्रकाश सोनी राज्य ने बताया कि फिलहाल राज्य में ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं है। विदेशी पर्यटकों की टेस्टिंग की जा रही है। अगर कोई कोविड पॉजिटिव आता है तो उसे 7 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है। जिन इलाकों में वैक्सीनेशन कम हुआ है वहां मेडिकल टीम घरों में जाकर वैक्सीन लगा रही है।
कानपुर-आगरा में रेलवे स्टेशन पर 100 यात्रियों में 5 ही करा रहे कोरोना जांच
ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत के बीच कोरोना के नए केस बढ़ने लगे हैं। कहने को तो सरकार ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी है। मगर, हकीकत ऐसी नहीं है। कानपुर और आगरा में रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले 100 यात्रियों में बमुश्किल 5 लोगों की ही कोरोना जांच हो पाती है। कोई वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने की बात कहकर आगे बढ़ जाता है तो कोई धक्का देकर।