नकली फौजी ने असली को ठगा:OLX पर बाइक खरीदने के लिए सैनिक ने किया था संपर्क, ठगों ने नकली बनकर हड़पे 76 हजार
December 7, 2021
शेयर बाजार:623 पॉइंट्स बढ़त के साथ सेंसेक्स 57,347 पर, निफ्टी भी 17 हजार के पार निकला
December 7, 2021

विक-कैट वेडिंग:देर रात सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल पहुंचे विक्की और कटरीना; आज से शुरू होंगी शादी की रस्में

विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के लिए सोमवार देर रात सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंच गए। वे शाम को चार्टर्ड प्लेन से पहले जयपुर आए और वहां से सड़क के रास्ते वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुए। मंगलवार से दोनों की शादी की रस्में शुरू होंगी। 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में दोनों की शादी होगी।

इससे पहले, दोपहर से कटरीना के भाई-बहन और दोस्तों का जयपुर पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। कटरीना और विक्की कौशल के साथ लगभग 12 लोग आए हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ के परिवार को बरवाड़ा फोर्ट ले जाने के लिए टोयोटा की 3 लग्जरी गाड़ी वेलफायर सहित 12 गाड़ियों की व्यवस्था की गई थी।

विक्की और कटरीना बरवाड़ा फोर्ट में 12 दिसंबर तक रुकेंगे। शादी के बाद दोनों चौथ माता के मंदिर भी जा सकते हैं।

7 और 8 दिसंबर को होंगे प्री-वेडिंग फंक्शंस
विक्की-कटरीना की शादी की रस्में 7 दिसंबर को होने वाली संगीत सेरेमनी से शुरू होंगी। इसकी तैयारियां सिक्स सेंसेस होटल में लगभग पूरी हो चुकी हैं। होटल को लाइटों से सजाया भी गया है। इसके अगले दिन 8 दिसंबर को सुबह कपल की हल्दी सेरेमनी और शाम को आफ्टर पार्टी होगी। 9 दिसंबर की दोपहर सेहरा बंदी की रस्म के बाद कपल सात-फेरे लेंगे।

बताया जा रहा है कि विक्की-कटरीना के कुछ फैमिली मेंबर्स और कई मेहमान वेडिंग वेन्यू पर पहुंच भी गए हैं। सोमवार देर रात कटरीना कैफ की मां सुजैन टरकोटे, बहन स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इजाबेल और भाई माइकल पहुंचेंगे। विक्की कौशल के साथ उनके पापा शाम कौशल, मां वीना और भाई सनी पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES