कोरोना की आर्थिक मार:उत्पादन घटकर एक तिहाई रह गया, कर्मचारियों की संख्या में भी 75% तक की कमी
December 7, 2021
ईरान का डर:5 खाड़ी देशों के दौरे पर निकले सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान, अरब देशों के बीच दूरियां खत्म करने की कोशिश
December 7, 2021

कोरोना दुनिया में LIVE:दक्षिण अफ्रीका में 5 गुना तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन, हर चौथे सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव

दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के मामले 5 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने बताया कि पिछले हफ्ते ओमिक्रॉन के डेली इंफेक्शन 5 गुना तेजी से बढ़े। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका में अब कोरोना टेस्ट के एक चौथाई रिजल्ट पॉजिटिव आ रहे हैं। दो हफ्ते पहले ही केवल 2% मामले संक्रमित आते थे। दक्षिण अफ्रीका ओमिक्रॉन के चलते कोरोना की चौथी लहर शुरू हो चुकी है। यहां अस्पतालों को ओमिक्रॉन मरीजों के इलाज के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।

अपडेट्स…

कोरोना संक्रमितों के मौत की आशंका प्लाज्मा थेरपी से कम नहीं होती- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरपी के इस्तेमाल को गलत बताया है। WHO के मुताबिक स्टडी से पता चला है कि कोविड संक्रमितों के मौत की आशंका प्लाज्मा थेरपी से कम नहीं होती है। मालूम हो कि भारत में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सैकड़ों कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरपी का इस्तेमाल हुआ। ऐसा दावा किया गया था कि इस थेरपी से मरीज जल्दी रिकवर हो जाते हैं।

रूस में भी ओमिक्रॉन की दस्तक
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने रूस में भी दस्तक दे दी है। दक्षिण अफ्रीका से लौटे 2 लोग यहां ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं। रूस के पब्लिक हेल्थ वॉचडॉग ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें 2 में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES