भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में एजाज पटेल ने लगातार दो गेंदों पर ऋद्धिमान साहा (27) और आर अश्विन (0) को आउट कर कीवी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। IND का स्कोर फिलहाल 102 ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन है। जयंत यादव 1 और अक्षर पटेल 50 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
मयंक की दमदार पारी
ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 150 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में मयंक का ये तीसरा 150 का स्कोर रहा। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और एजाज पटेल की अगली ही गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को अपना कैच दे बैठे।
मयंक और अक्षर ने 7वें विकेट के लिए 168 गेंदों पर 67 रन जोड़े।
एजाज ने बनाया रिकॉर्ड
एजाज ने लगातार दो गेंदों पर साहा (27) को LBW और अश्विन (0) को बोल्ड किया। पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन साहा को आउट करने के साथ ही उन्होंने पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए। बता दें कि एजाज पटेल भारतीय सरजमीं पर शुरुआती 6 विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी गेंदबाज हैं। इससे पहले इंग्लैंड जॉन लीवर ने ये कारनामा (अपने डेब्यू टेस्ट) 1976 में दिल्ली टेस्ट में किया था।
एजाज भारत में किसी टेस्ट की पहली पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी स्पिनर भी बन गए। उनसे पहले जीतन पटेल ने 2012 में हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं, डेनियल विटोरी ने 1999 और 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया था।
5वें विकेट के लिए मयंक और साहा ने 144 गेंदों पर 64 रन जोड़े।
अश्विन छठी बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए।
एजाज पटेल ने तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए।
एजाज भारत में किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर बने।
एजाज अभी तक 6 विकेट ले चुके हैं और ये उनके करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन भी है।
मुंबई टेस्ट की सबसे अनोखी बात
इंटरनेशनल क्रिकेट में ये भी कम ही देखने को मिलता है, जब दो विपक्षी खिलाड़ी एक मैच में खेल रहे हैं और दोनों का जन्म एक ही शहर में हुआ हो। श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ है और न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल भी मुंबई में ही जन्मे हैं। एजाज ने अभी तक अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल कर लिए हैं।
पहले दिन के हीरो मयंक
मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने 13 पारियों बाद शतक जड़ा। वह अभी भी नाबाद हैं और आज यानी दूसरे दिन दोहरा शतक भी जड़ सकते हैं। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं।