30 देशों में फैला ओमिक्रॉन:नए वैरिएंट से अभी सिर्फ बूस्टर डोज और लॉकडाउन के सहारे लड़ेगी दुनिया,
December 4, 2021
IND vs NZ वानखेड़े टेस्ट LIVE:150 रन बनाकर आउट हुए मयंक, भारत 308/7; एजाज पटेल के खाते में आए सभी विकेट
December 4, 2021

राजधानी में लगे 2 लाख 75 हजार कैमरे:- दिल्ली बना दुनिया में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाला शहर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल प्रेस कान्फ्रेंस कर दावा किया है कि दिल्ली शहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में सिंगापुर, पेरिस जैसे देशों से आगे है। सीएम ने दावा किया कि अब तक दिल्ली में दो लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं और इस मामले में दि‍ल्ली ने लंदन, न्यूयॉर्क, सिंगापुर और पेरिस को पीछे छोड़ दिया है। सीएम ने कहा कि एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रति वर्ग मील में लगे सीसीटीवी कैमरों के मामले में दिल्ली दुनिया के 150 शहरों में पहले नंबर पर है।

उन्होंने कहा हम लंदन, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, पेरिस से काफी आगे हैं, कोई तुलना नहीं है। सीएम ने कहा कि दिल्ली चेन्नई से तीन गुना और मुंबई से 11 गुना कैमरे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रति वर्ग मील 1,826 सीसीटीवी कैमरे हैं जबकि सर्वेक्षण में दूसरा स्थान हासिल करने वाले लंदन में 1,138 कैमरे हैं।

दिल्ली सरकार के केजरीवाल द्वारा लगाए गए सीसीटीवी केमरे से पुलिस को क्राइम सॉल्व करने में मदद मिलती है। सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में एक लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। इसके बाद दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की संख्या 418000 हो जाएगी।

सीसीटीवी लगाने में केंद्र ने बहुत अटकलें लगाईं
सीएम ने कहा कि दिल्ली में कैमरे लगाने में केंद्र सरकार की तरफ से बहुत अटकल लगाई गईं, लेकिन हम फिर भी सफल रहे। केंद्र सरकार की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से बेहद शानदार दि‍ल्ली में 4 मेगापिक्सल के कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो रात में भी काम करेंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली में नई टेक्नोलॉजी के कैमरे लगाए जा रहे हैं यही वजह है कि अगर कैमरा खराब हो जाएगा तो कमांड कंट्रोल रूम में मैसेज आएगा।
उन्होंने बताया कि इन कैमरों में 30 दिन की रिकॉर्डिंग रखी जाएगी। इसके साथ सीएम ने कहा कि जिन लोगों के फोन में पासवर्ड होगा, वह सीसीटीवी केमरे से संबधित सारी निगरानी कर पाएंगे। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा कैमरे लगाए जाने के बाद से महिला सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. उन्होंने कहा कि अपराध के मामलों को सुलझाने में पुलिस को काफी मदद मिलती है।

केजरीवाल के सीसीटीवी कवरेज का दावा सिर्फ एक मजाक: बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे को दिल्ली की जनता के साथ मजाक बताया है जिसमें कहा गया है कि सीसीटीवी कवरेज के मामले में दिल्ली दुनिया का नंबर वन शहर बन गई है। बिधूड़ी ने सवाल पूछा कि आखिर दो साल तक सीसीटीवी कैमरों की योजना को खटाई में क्यों रखा गया था? उन्होंने कहा कि पहले फेज में एक लाख 40 हजार कैमरे लगाने का दावा किया गया था लेकिन इनमें से ज्यादातर कैमरे खराब पड़े हैं और बहुत-से चोरी हो गए हैं। जो कैमरे खराब पड़े हैं, उन्हें ठीक नहीं किया गया और न ही चोरी गए कैमरों की जगह नए कैमरे लगाए गए हैं।

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती से ध्यान भटकाने के लिए सीसीटीवी अलाप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि केजरीवाल प्रदूषण संकट पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती से ध्यान भटकाने के लिए सीसीटीवी का अलाप कर रही है। केजरीवाल राजधानी में 2.75 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने का दावा कर रहे है,जबकि 7 वर्षों में दिल्ली असुरक्षित होने के साथ अपराध भी बढ़े है। केजरीवाल शासन के दौरान अधिकांश बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों के कारण दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ा है जबकि राजधानी अपराधों सहित बलात्कार में भी नम्बर वन बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES