IND vs NZ वानखेड़े टेस्ट LIVE:150 रन बनाकर आउट हुए मयंक, भारत 308/7; एजाज पटेल के खाते में आए सभी विकेट
December 4, 2021
एहतियात:ओमिक्रॉन के असर से निपटने में जुटीं इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो कंपनियां, कई कंपनियों से स्टॉक बढ़ाना शुरू किया
December 4, 2021

मयंक ने बताई शतक के पीछे की कहानी:गावस्कर का वीडियो देख कर बैटिंग के तरीके में थोड़ा बदलाव किया,

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट खोकर 241 रन बना लिए हैं। ओपनर मयंक अग्रवाल 129 बनाकर नाबाद हैं। मयंक ने अपनी शानदार पारी को लेकर खुलासा किया कि सुनील गावस्कर की सलाह की वजह से वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब हुए।

दरअसल मयंक 13 पारियों के बाद शतकीय पारी खेली है। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद प्लेइंग-XIसे ड्रॉप कर दिया गया था और कानपुर टेस्ट से उन्होंने वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था।

मयंक ने बताया कि सुनील गावस्कर सर ने कमेंट्री के दौरान मेरे खराब प्रदर्शन को लेकर बात की थी और उन्होंने मुझे बैक-लिफ्ट को कम करने की सलाह दी थी। मयंक ने कहा, ‘सुनील गावस्कर सर ने कहा कि मुझे अपनी पारी की शुरुआत में बल्ले को थोड़ा नीचे रखने पर विचार करना चाहिए। मैं उसे थोड़ा ऊंचा रखता हूं। मैं इतने कम समय में इसमें बदलाव नहीं कर सकता। मैंने उनका वीडियो को देखकर उनके कंधे की स्थिति पर ध्यान दिया। मैंने अपने तरीके में थोड़ा बदलाव किया, जो कारगर रहा।’

राहुल सर ने कहा- अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलें
मयंक ने बताया, ‘प्लेइंग इलेवन में चुना गया तो राहुल भाई ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि जो मेरे हाथ में हैं, उसे नियंत्रित करें और मैदान पर उतर कर अपना सर्वश्रेष्ठ दें। जब आपको अच्छी शुरुआत मिल जाए तब उसे बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करो। मुझे जो शुरुआत मिली थी, उसे भुनाने में खुशी है। राहुल भाई की ओर से संदेश बिल्कुल साफ था कि मैं इसे यादगार बनाऊं।’

एजाज पर आक्रमण प्लान का हिस्सा
मयंक ने आगे बताया, ‘एजाज पर आक्रमण करना प्लान का हिस्सा था क्योंकि मैंने सोचा कि वह आज बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर रहे थे। वह एक ही स्पॉट में गेंदबाजी कर रहे थे और दबाव डाल रहे थे। ऐसे में जो गेंद हमारे पाले में गिरी, उसे योजना के अनुसार मैंने अटैक किया। जो भी गेंद लेंथ में थोड़ी छोटी रही, उस बॉल पर मैंने निश्चित रूप से प्रहार किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES