टीवी एक्ट्रेसेस की शादी:अंकिता लोखंडे से लेकर कश्मीरा शाह तक, किसी ने 36 साल तो किसी ने 41 साल की उम्र में की शादी
December 4, 2021
कंगना रनोट ने फिर दिखाए तेवर:बोलीं- मैंने किसी से माफी नहीं मांगी, कृषि कानूनों के हक में बोलती रहूंगी
December 4, 2021

नेहा कक्कड़ ने पिंक सिटी में मनाया पति का बर्थडे:रात 12 बजे केक काट पूल साइड में जमकर किया डांस,

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह का 27वां जन्मदिन पिंक सिटी में मनाया। मुंबई शहर से कोसों दूर जयपुर के रिसोर्ट में नेहा ने न सिर्फ केक काट रोहनप्रीत को बधाई दी, बल्कि रात 12 बजे रोमांटिक सांग ‘गल्ला करिए…’ पर जमकर पूल साइड डांस भी किया। रोहनप्रीत ने बाथरोब के साथ हैट पहनी हुई थी, नेहा ब्लैक कलर के ड्रेस नजर आई।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने इसी साल 24 अक्टूबर को शादी की पहली एनिवर्सरी भी राजस्थान मनाई थी। दोनों ने शादी की पहली एनिवर्सरी उदयपुर की पिछोला लेक में रोमांटिक अंदाज में मनाई थी। इससे पहले भी नेहा कक्कड़ की रोमांटिक तस्वीरें सामने आई थी। पति के साथ पेरिस में क्वालिटी टाइम बिताया। उन्होंने वहां की फोटो भी शेयर किए थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। एफिल टावर के पास कपल Kiss करते नजर आए थे। इसके अलावा नेहा कई बार सोशल मीडिया पर रोहन के साथ इश्क का इजहार करती रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES