हरियाणा के हिसार शहर की एक कॉलोनी में दुष्कर्म के बाद मां बनी नाबालिग के बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई है। पैदा होने के समय बच्चे की उम्र सात माह बताई जा रही है। बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था या बाद में मौत हुई है, अभी तक यह भी सपष्ट नहीं है। देर रात तबियत बिगड़ जाने के बाद नाबालिग पीड़िता को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसका सगा भाई लगातार कई महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, जिससे वह गर्भवती हुई थी। पीड़िता की विधवा मां के अनुसार भी उसके बेटे ने ही उसकी बेटी के साथ यह गलत काम किया है। महिला के अनुसार उसका बेटा नशेड़ी है और जब वह काम के लिए बाहर जाती थी तो वह अपनी बहन के साथ ही गलत काम करता था।
महिला के अनुसार उसके पति की मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी व बेटे के साथ कमरा किराए पर लेकर रहती है। जब वह साफ सफाई करने के लिए दूसरों के घरों में जाती थी तो घर में 16 साल की बेटी अकेली रहती थी। उसी दौरान मौका पाकर उसके भाई ने उसके साथ गलत काम किया था। उसकी बेटी ने कई बार उसे बताने का प्रयास भी किया था, लेकिन वह समझ नहीं पाई।
शुक्रवार को पेट में दर्द होने पर युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर डॉक्टर्स ने बताया कि वह गर्भवती है। उसके बाद प्रसव पीड़ा होने पर युवती ने एक लड़के को जन्म दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।