गैंगस्टर ने बिजनेसमैन से मांगी रंगदारी:हिसार जेल में बंद कौशल के नाम से की कॉल;
December 4, 2021
ओमिक्रॉन: दस लाख वीटीएम खरीदेगा एचएमएसकेएल:दो लाख वीटीएम स्टोर में, हर दिन होने हैं 40 हजार सैंपल,
December 4, 2021

नाबालिग पहलवान से छेड़छाड़:रोहतक के स्टेडियम में करती है अभ्यास; PGI ओपीडी में मदद के बहाने युवक ने नंबर लिया,

हरियाणा के रोहतक जिले के एक स्टेडियम में अभ्यास करने वाली नाबालिग पहलवान से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। रेस्लर दवाई लेने पीजीआई ओपीडी गई थी, जहां उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-डी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है।

नाबालिग को दिए कई तरह के लालच
पुलिस के अनुसार, नाबालिग पिछले काफी समय से स्टेडियम में रेस्लिंग का अभ्यास करती है। अभ्यास के दौरान चोटिल हो जाने पर इसकी दवाई आदि पीजीआई ओपीडी से लेती है। इसी क्रम में नाबालिग रेस्लर अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर सवार होकर पीजीआई ओपीडी गई। ओपीडी में उसे एक युवक मिला, जिसने मदद के बहाने उससे बातें करनी शुरू की। बातों के दौरान उसने जबरदस्ती उसका मोबाइल नंबर ले लिया। दवाई लेने के बाद नाबालिग वहां से निकल गई।

आरोपी युवक ने उसका पीछा करना शुरू किया। पीछा करने के दौरान आरोपी ने उसे जाट कॉलेज के पास रोक लिया, जहां वह उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। नाबालिग ने विरोध किया। इसके बाद आरोपी उस पर जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाने लगा। नाबालिग कुछ आगे की ओर बढ़ी तो आरोपी ने उसका फिर से रास्ता रोक लिया। आरोपी ने नाबालिग को कई तरह के लालच देकर उससे बातें करने लगा, उसके संपर्क में बने रहने का दबाव बनाया।

केस दर्ज हो जाने के बाद से आरोपी फरार
मामले की शिकायत जब पुलिस को दी गई तो उसमें आरोपी का मोबाइल फोन नंबर भी दिया। दिए गए मोबाइल नंबर पर जब पुलिस ने संपर्क करने का प्रयास किया तो उससे एक बार बातचीत हो गई। बातचीत के दौरान जब उसे पता लगा कि मामला अब गंभीर हो चुका है, पुलिस तक बात पहुंच गई तो उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। पुलिस ने नंबर की डिटेल्स निकलवाई और उसके ठिकानों पर दबिश दी, मगर आरोपी फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES