साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट्स की नई रिपोर्ट ने एक बार फिर दुनिया के सभी देशों को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन से तीन गुना ज्यादा री-इन्फेक्शन का खतरा है। इसका मतलब ये है कि जो लोग कोरोना से पहले इन्फेक्टेड हो चुके हैं, उन्हें भी ओमिक्रॉन से इन्फेक्टे होने का खतरा है। साउथ अफ्रीका ने नवंबर के आखिरी हफ्ते में इस वैरिएंट को लेकर दुनिया को आगाह किया था जिससे दुनियाभर की चिंता बढ़ी। रिपोर्ट से ये बात जाहिर है कि वैक्सीन लेने वाले या कोरोना से इन्फेक्टेड होने वालों को भी इससे बचाव करने की जरूरत है।
साउथ अफ्रीका में अभी हर दिन हजारों नए मामले आ रहे हैं। ये नवंबर के पहले और दूसरे हफ्ते की तुलना में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक गुरुवार को सबसे ज्यादा केस ,11,500 मिले हैं। ओमिक्रॉन के मामले अब तक साउथ अफ्रीका के 9 प्रांतों में से 5 प्रांत में मिले हैं। इसके अलावा ओमिक्रॉन के केस भारत सहित अब तक 25 से ज्यादा देशों में मिले हैं । साउथ अफ्रीका के शुरुआती डेटा के आधार पर हाल में ही एक रिपोर्ट जारी हुई है।