देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के चलते कोरोना सैंपल को स्टोर करने के लिए हरियाणा मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड करीब दस लाख वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम खरीदेगी। इसके लिए कार्पोरेशन ने ऑर्डर जारी कर दिए है।
प्रदेश में हर दिन 40 हजार कोरोना सैंपल लेने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। जिसमें 28 हजार आरटीपीसीआर और 12 हजार आरएपीआईडी टेस्ट शामिल है। अभी यह लक्ष्य करीब 33 हजार तक पहुंचा है। कोरोना सैंपल को वीटीएम में स्टोर किया जाता है। मौजूदा समय में यह वीटीएम करीब दो लाख है। ऐसे में अगले पांच दिनों में स्टॉक खत्म हो जाएगा। इसलिए बढ़ते सैंपलों को देखकर हरियाणा मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड ने इसकी खरीद के ऑर्डर जारी कर दिए है। करीब दस लाख वीटीएम खरीदें जाएंगे, जो कि मंगलवार तक कार्पोरेशन के गोदामों में पहुंच जाएंगे। प्रदेश में कार्पोरेशन के करीब सात गोदाम है। पीपीई किट का 6 महीने का और करीब दस लाख मॉस्क का स्टॉक मौजूद है।
जिलावार सैंपल टारगेट
जिला, आरटीपीसीआर, आरएपीआईडी
अंबाला, 1400,600
भिवानी, 1400,600
चरखी दादरी,1050,450
फरीदाबाद, 2100,900
फतेहाबाद, 1050, 450
गुरुग्राम, 2100, 900
हिसार, 1400,600
झज्जर, 1050, 450
जींद, 1050, 450
कैथल, 700, 300
कुरुक्षेत्र, 1050, 450
महेंद्रगढ़, 1050, 450
नूह, 700, 300
पलवल, 1050, 450
पंचकूला, 1750, 750
पानीपत, 1050, 450
रेवाडी, 1050, 450
रोहतक, 1400,600
सिरसा,1050, 450
सोनीपत, 1750, 750
यमुनानगर, 1400, 600
आठ जिलों में कोई केस नहीं
स्वास्थ्य विभाग के तीन दिसंबर को जारी बुलेटिन में प्रदेश में कुल 158 एक्टिव केस है। इनमें से सिरसा, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद, पलवल और नुंह में कोई केस नहीं है। सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम में 76 और फरीदाबाद में 31 है।