राज्यों की कमाई का हिसाब:MP में प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा बढ़ी, पंजाब में सबसे कम;
December 3, 2021
रोनाल्डो का रिकॉर्ड:रोनाल्डो 800 गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने; सबसे ज्यादा गोल रियल मैड्रिड के लिए किए
December 3, 2021

IND vs NZ वानखेड़े टेस्ट LIVE:चोट के चलते मुंबई टेस्ट से बाहर हुए इशांत, रहाणे, जडेजा और विलियम्सन;

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेल जाएगा। कानपुर टेस्ट के अंतिम दिन फील्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की उंगलियों में चोट लग गई है, जिसके चलते वह दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। तीनों इस टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

कीवी कप्तान केन विलियम्सन भी कोहनी में चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे।

मैच का टॉस 9 बजे होना था, लेकिन बारिश और खराब आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी होगी। 10:30 बजे अंपायर पिच का निरीक्षण करेंगे। फैंस के लिए अच्छी बात ये हैं कि फिलहाल धूप निकल गई है।

पहले टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों की नजरें मुंबई में अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज जीतने पर रहेंगी। मुंबई टेस्ट से भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी प्लेइंग-XI में वापसी होने जा रही है। हालांकि, पहले दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है और रिपोर्ट्स की मानी जाए तो पहले दिन का पूरा खेल बारिश के चलते खराब हो सकता है।

मुंबई में येलो अलर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में पिछले काफी समय से बारिश जारी है। बुधवार को भी पूरे दिन बारिश हुई थी, जिस कारण दोनों ही टीमें प्रैक्टिस भी नहीं कर सकी थीं। गुरुवार को भी आउटफील्ड गीला रहने के चलते दोनों टीमों ने बांद्रा कुर्ला में इंडोर प्रैक्टिस की। वानखेड़े की पिच पर बिल्कुल भी घास नजर नहीं आ रही है, जिससे मीडियम फास्ट बॉलर्स और स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

वानखेड़े में 9 साल से नहीं हारा भारत
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने कुल 25 टेस्ट खेले हैं और 11 में जीत दर्ज की है और 7 में टीम को हार मिली है। 2016 में आखिरी बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला गया था, तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से हराया था। खास बात ये है कि भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 9 सालों से अजेय है। आखिरी बार साल 2012 में इंग्लैंड ने ही भारत को 10 विकेट से मात दी थी।

न्यूजीलैंड की बात करें तो कीवी टीम वानखेड़े में सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं। इस दौरान टीम ने 1 मैच जीता है और 1 हारा है। NZ ने इस मैदान पर टेस्ट में साल 1988 में 136 रनों से जीत हासिल की थी।

कोहली को शतक का इंतजार
फैंस के लिए अच्छी खबर ये हैं कि इस निर्णायक टेस्ट मैच से कैप्टन कोहली की वापसी होने जा रही है। कोहली ने भले ही पिछले 2 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी न खेली हो, लेकिन मुंबई के वानखेड़े में उनका बल्ला खूब आग उगलता है। इस मैदान पर उन्होंने 72.17 की औसत के साथ 4 मैचों में कुल 433 रन बनाए हैं। विराट अगर इस मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) के बाद संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग (71) के साथ दूसरे पायदान पर आ जाएंगे।

दोनों टीमें-

IND: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा।

NZ: टॉम लाथम (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES