हरियाणा प्रदेश के निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत दाखिलों के लिए 5 दिसंबर को एंट्रेंस एग्जाम होगा। इसके लिए प्रदेशभर में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जो कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के उन्ही बच्चों का होगा, जो पिछले वर्ष निजी स्कूलों में शिक्षा ले रहे थे। इस बार शिक्षा विभाग ने 134ए के टेस्ट के समय मे बदलाव किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कोई आवेदन नहीं मांगे गए हैं।
दूसरी से 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा
परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक ली जाएगी। पोर्टल पर पंजीकृत छात्र ही परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा केवल उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्होंने प्राइवेट स्कूल से अपनी पिछली कक्षा की है। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को आधार कार्ड, पंजीकरण फार्म की एक प्रति, परीक्षा के लिए पेंसिल/ब्लू पेन साथ लाना होगा। आवेदन पत्र को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के रूप में माना जाना है।
कक्षा 11वीं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इन छात्रों को 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्र सभी जिलों को 4 दिसंबर 2021 को वितरित कर दिए जाएंगे। सभी जिलों के DEO/DEEO को सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा के अंक 10 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं। यदि छात्र को स्कूल आवंटित किया जाता है तो छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 13 दिसंबर 2021 को एक संदेश भेजा जाएगा।
सबसे ज्यादा पानीपत-सोनीपत में 13-13 परीक्षा केंद्र
प्रदेश में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अम्बाला में 10, भिवानी में 12, चरखी दादरी में 3, फरीदाबाद में 8, फतेहाबाद में 7, गुरुग्राम में 5, हिसार में 10, झज्जर में 11, जींद में 11, कैथल में 13, करनाल में 14, कुरुक्षेत्र में 10, महेन्द्रगढ़ 5, नूह मेवात 5, पलवल 8, पंचकूला 5, पानीपत 13, रेवाड़ी 9, रोहतक 12, सिरसा 9, सोनीपत 13, यमुनानगर 8 परीक्षा सेंटर बनाए हैं।