ग्रीस में मिला ऑमिक्रॉन का पहला केस:तीन बार टेस्ट में निगेटिव आई रिपोर्ट, चौथी बार पॉजिटिव; दक्षिण अफ्रीका से लौटा था शख्स
December 3, 2021
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- कंगना एक प्रोड्यूसर हैं, उनकी फिल्मों की स्क्रिप्ट मुझे पसंद हैं;
December 3, 2021

‘रूद्रा’ में अजय देवगन ‘सिंघम’ नहीं ‘गंगाजल’ मोड में आएंगे नजर, इस वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं एक्टर

एक्टर सलमान खान हाल ही में ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ में कॉप के किरदार में नजर आए। सलमान ने वहां मगर चुलबुल पांडे का चोला उतारा था। अब यह चीज अजय देवगन के साथ भी हो रही है। वह एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर की अपकमिंग वेब सीरीज ‘रूद्रा…’ से डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। वह उसमें कॉप के रोल में हैं, लेकिन अपने चिरपरिचित ‘सिंघम’ के बजाय ‘गंगाजल’ वाले अवतार में नजर आएंगे। एप्लॉज कई सीरीज और फिल्में बना रहा है और अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म को बेच रहा है। कंपनी के प्रमुख समीर नायर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में इन डेवलपमेंट की पुष्टि की है। कोविड काल में डिजिटल प्लेटफॉर्मों की खरीद में खासा इजाफा हुआ है।

‘रूद्रा’ बीबीसी स्टूडियोज के लूथर की एडेप्टेशन है: समीर
समीर ने बताया, ” ‘रूद्रा’ बीबीसी स्टूडियोज के लूथर की एडेप्टेशन है। उसके राइट्स हमने लिए। फिर पहले अजय देवगन को सुनाया। वह डेवलपमेंट हॉटस्टार को पता चला तो वह बोर्ड पर आया। इससे पहले हमारे बैनर की ‘योर ऑनर’ सोनी लिव को तो ‘कॉल माय एजेंट’ नेटफ्लिक्स को पसंद आया तो वो दोनों वहां स्ट्रीम हो रही हैं। हम दरअसल डिजिटल प्लेटफॉर्मों को एनकरेज भी करते रहते हैं कि फलां वेब सीरीज एनाउंस होने को है। आप चाहें तो पहले ही प्रोडक्शन हाउस के साथ कोलैबोरेट हो जाएं। यानी हम अपने शोज की बोली नहीं लगाते। कोई प्राइस वॉर हम नहीं छेड़ते। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पहले कोलैबोरेट करता है, हम उनके साथ जुड़ जाते हैं।”

अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है ‘रूद्रा’
समीर आगे बताते हैं, ” ‘रूद्रा’ अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। यह सीरीज छह एपिसोड की होगी। हर एपिसोड की लंबाई घंटे भर की होगी। अजय देवगन जैसे बाकी ए लिस्टर्स उस हाल में कोलैबोरेट करेंगे, जब कंटेंट उनके मैच का होगा। ‘रूद्रा’ पर अजय देवगन को कंटेंट पसंद आया था। साथ ही ओटीटी में फिल्मों के मुकाबले ज्यादा डिसिप्लिन और अधिक तारीखों की दरकार होती है। वह अजय देवगन देते रहे। उन्होंने अलग-अलग शिफ्टों में 50 प्लस दिनों तक इसकी शूटिंग की। वेब सीरीज की पूरी शूटिंग 70 से 75 दिनों तक हुई। हमने ऑल ओवर मुंबई के 15 से 20 लाइव लोकेशनों पर शूटिंग की।”

‘रूद्रा’ का एक बड़ा पोर्शन हमने ग्रीन स्क्रीन पर शूट किया
समीर का कहना है, ” ‘रूद्रा’ का एक बड़ा पोर्शन हमने ग्रीन स्क्रीन पर शूट किया है। ताकि बाद में उसमें स्पेशल इफेक्ट्स डाल सकें। हालांकि, इसे हमने तकनीक प्रधान के बजाय ड्रामा के इमोशन से लैस शो बनने दिया है। यह ‘सिंघम’ जैसा नहीं, यह ‘गंगाजल’ जैसा ड्रामेटिक है। तभी हमने इसमें ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, राषि खन्ना, हेमंत खेर, मिलिंद गुणाजी को भी कास्ट किया। हमारी कोशिश सीरीज को नए साल के पहले क्वार्टर तक पूरा करने की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES