एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कंगना रनोट प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ में काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में अवनीत कौर नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाज ने बताया, कंगना एक अच्छी प्रोड्यूसर हैं और मुझे उनकी फिल्मों की स्क्रिप्ट पसंद है। हालांकि नवाज ने आगे कहा कि मुझे उनकी पर्सनल लाइफ और उनकी विचारों से कोई लेना-देना नहीं है।
इंडियाज गॉट टैलेंट-9 जज करेंगे मनोज मुंशतिर
लिरिसिस्ट और स्क्रीनराइटर मनोज मुंतशिर अब टीवी रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट-9 को जज करते नजर आएंगे। इस शो में शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और रैपर बादशाह उनके को-जज होंगे। एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि IGT की ज्यूरी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पहली बार किसी रियलिटी शो से जुड़ रहा हूं।