शेयर बाजार:394 पॉइंट्स बढ़कर खुला सेंसेक्स, 58757 पर पहुंचा, L&T का शेयर 3% बढ़ा
December 3, 2021
हरियाणा में 134ए के तहत दाखिले:5 दिसंबर को एंट्रेंस एग्जाम; प्रदेशभर में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए,
December 3, 2021

दिल्ली हाईकोर्ट में आज BCCI की याचिका पर सुनवाई; एक साल से बंद रास्ता, कई कंपनियों पर लग चुके ताले

किसान आंदोलन के चलते पिछले एक साल से बंद टीकरी बॉर्डर को खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। BCCI के वरिष्ठ उपप्रधान नरेन्द्र छिक्कारा ने बताया कि यह याचिका पहले से लगी हुई है, जिस पर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई गई थी। वहीं अधिवक्ता मनोज चौहान ने टीकरी बॉर्डर को तत्काल खोलने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष संलग्न आवेदन दायर किया है। आवेदन हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष आज के लिए सूचीबद्ध है।

दोपहिया वाहन और एंबुलेंस के लिए खुला बॉर्डर

पिछले एक साल से रास्ता खुलवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कई बार किसान नेताओं से बात की। इतना ही नहीं हाईकोर्ट से लेकर मानव अधिकार आयोग तक का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पिछले महीने नवंबर में दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर की गई भारी भरकम बैरिकेडिंग हटा दी। फिर आपसी सहमति से टीकरी बॉर्डर पर 4 फीट का रास्ता खोल दिया गया था। उससे पैदल आने जाने वाले लोगों के अलावा दोपहिया वाहन व एंबुलेंस को राहत मिल गई। लेकिन दिल्ली को बहादुरगढ़ से जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग बंद होने से औद्योगिक इकाइयों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES