रोनाल्डो का रिकॉर्ड:रोनाल्डो 800 गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने; सबसे ज्यादा गोल रियल मैड्रिड के लिए किए
December 3, 2021
मौसम अपडेट:दिल्ली समेत पूरे एनसीआर का मौसम बदल गया है, हल्की बारिश से गिरा तापमान
December 3, 2021

ओमिक्रॉन’ को लेकर दि‍ल्ली सरकार अलर्ट:दिल्ली एयरपोर्ट पर ओमिक्रॉन के चार और संदिग्ध मिले,

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को ओमिक्रोन के 4 और संदिग्ध मरीज मिले हैं। इन्हें दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इसमें 8 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 2 मरीजों के रिपोर्ट का इंतजार है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार गुरुवार देर शाम तक विदेश से 7 फ्लाइट दिल्ली आई, इसमें आए करीब 3 हजार लोगों की जांच गई। जांच के दौरान फ्रांस से आए 3 और लंदन से आया 1 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया।

इन सभी के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। वहीं लोकनायक अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट कल शाम तक मिल सकती है। डॉ जीएसके वेलू ने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ मिलकर नए वेरिएंट की जांच को तेज करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही दिल्ली में लैब की संख्या बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

विदेश से आने वाले हर यात्री की आरटी-पीसीआर जांच जरूरी : स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ को लेकर केंद्र के साथ दि‍ल्ली सरकार सतर्क है। ‘ओमिक्रोन’ को लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाते विदेशी उड़ानों से आने वाले हर यात्री के लिए आरटी-पीसीआर की जांच अनिवार्य कर दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोविड मामले और पॉजिटिविटी रेट काफी कम है।
पर कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन चिंता का विषय है। इस वजह से विदेश से आने वाले हर यात्री की इस कारण आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल लागू है और उन्हें सात दिन क्वारंटाइन में रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES