कोविड-19 के नए ओमिक्राॅन वैरिएंट के फैलाव व आशंकित कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर अब रोजाना 40 हजार टेस्टिंग होगी, जबकि फिलहाल कोविड संक्रमण के संदर्भ में रोजाना महज 12 हजार टेस्टिंग हो रही है।
इसके साथ ही सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में लोगों के बीच कोरोना प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की सफाई इत्यादि को सख्ती से लागू कराएं।
सभी स्कूल, उद्योग, व्यवसाय परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि जहां भीड़ होने की संभावना है, वहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। साउथ अफ्रीका में पाए गए कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्राॅन व आशंकित कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक की।
तीसरी लहर की संभावना काे देखते हुए ये होंगी तैयारियां