एक्टर-सिंगर शिलाजीत मजूमदार कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। वे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज भी लगवा चुके थे। शिलाजीत अभी अपने होमटाउन बीरभूम में हैं। कोविड पॉजिटिव होने के बाद शिलाजीत ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं कैसे इन्फेक्टेड हो गया। मैंने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए थे। साथ ही अब कोरोनोग्राफ भी नीचे जा रहा है। सब मजाक करते थे कि कोरोना मुझे कभी छूएगा नहीं। अब वे भी शॉक्ड हैं। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं ठीक हूं।”
प्रभास की फिल्म राधेश्याम का गाना ‘आशिकी आ गई’ रिलीज
प्रभास और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म ‘राधेश्याम’ का पहला गाना ‘आशिकी आ गई’ रिलीज हो गया है। प्रभास ने सोशल मीडिया पर इस गाने को शेयर किया। इस रोमांटिक नंबर को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने, वहीं वीडियो में कई खूबसूरत लोकेशन्स भी नजर आईं हैं। फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो रही है।