जींद में गाड़ियों की टक्कर में 2 की मौत:रात को प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल लाते समय हादसा, गर्भवती की टांग टूटी, 4 अन्य घायल
December 1, 2021
छोटा न समझें, बच्चा पुलिस बुला लेगा:पापा ने जुआ खेला, शराब पीकर पीटा तो बेटे ने किया पुलिस को फोन,
December 1, 2021

फतेहाबाद में पुलिस ने चिता से निकाला अधजला शव:प्रेम विवाह के बाद पहली बार आई थी गांव,

हरियाणा के फतेहाबाद के गांव धागड़ में बीती रात पुलिस ने श्मशान घाट में जल रही चिता से एक लड़की का शव निकाला। लड़की ने एक साल पहले प्रेम विववाह किया था और चड़ीगढ़ से कल ही गांव लौटी थी। ऑनरकिलिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धागड़ में जलती चिता से पुलिस ने अधजला शव निकाला।

धागड़ में जलती चिता से पुलिस ने अधजला शव निकाला।

फतेहाबाद में देर रात शाम गांव धागड़ में युवती शिक्षा (23) जाति ठाकुर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसने एक साल पहले गांव के ही अनूप बिश्नोई से प्रेम विवाह किया था। दोनों शादी के बाद चंडीगढ़ मे रहते थे। मंगलवार को ही वे अपने गांव में आए थे। दोनों अपने अपने घर गए थे।

युवक भी गांव से भागा

देर रात को युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने मंदिर के माइक से गांव मे मुनादी कराई कि शिक्षा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। कुछ देर बाद किसी ने पुलिस को फोन कर दिया कि लड़की को जहर देकर मारा गया है। रात को ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बीच भय के चलते युवती का पति अनूप भी गांव से भाग गया।

धागड़ में रात को श्मशान घाट के बाहर ग्रामीणों की भीड़।

धागड़ में रात को श्मशान घाट के बाहर ग्रामीणों की भीड़।

पुलिस पहुंची तो जल रही थी चिता

पुलिस को अज्ञात ने ऑनर किलिंग की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों की वहां भीड़ लगी थी। पुलिस ने श्मशान घाट से जलती चिता को बुझाया और लड़की के अधजले शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। अधजले शव को पास्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES