छोटा न समझें, बच्चा पुलिस बुला लेगा:पापा ने जुआ खेला, शराब पीकर पीटा तो बेटे ने किया पुलिस को फोन,
December 1, 2021
HTET की परीक्षा 18-19 दिसंबर को:भिवानी बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन का समय दूसरी बार बढ़ाया,
December 1, 2021

पोल्ट्री फार्म के चूजों की नीलामी करवाएगी सरकार:प्रदूषण फैलाने का है आरोप, गंदगी से परेशान पड़ोसियों की शिकायत

आदमपुर एरिया के काबरेल गांव में बने पोल्ट्री फार्म के चूजों की नीलामी करवाई जाएगी। फार्म को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है और 17 दिसंबर को फार्म के 95 हजार पक्षियों को खुली बोली से बेचा जाएगा। आसपास के ग्रामीणों द्वारा लगातार इस बारे में की जा रही शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है।

पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेश पर SDM की निगरानी में यह बोली करवाई जाएगी। जिले में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब प्रदूषण फैलाने के कारण किसी पोल्ट्री फार्म को सीज करके इस तरह की नीलामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

ग्रामीणों द्वारा काबरेल चौक पर लगाया हुआ जाम

ग्रामीणों द्वारा काबरेल चौक पर लगाया हुआ जाम

क्या है पूरा विवाद

जिले के गांव काबरेल में डोभी रोड पर स्टार पोल्ट्री फार्म के तीन बड़े फार्म बने हुए हैं। इन फार्म के आसपास की दर्जनों ढ़ाणियां और स्कूल बना हुआ है। आसपास में रहने वाले ग्रामीणों के अनुसार इन पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंध, मरे हुए मुर्गो को खुले में फेंकने के कारण उनका जीना दूभर हो गया है। फार्म के आसपास के एरिया में मक्खियों की तादात बढ़ गई है, इस कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पोल्ट्री फार्म की गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व जिला प्रशासन को भेजी थी।

कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने 28 सितंबर व 9 नवंबर को काबरेल चौक पर जाम लगाया था। लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म संचालक को सफाई करने का नोटिस जारी किया था लेकिन उस पर कोई अमल नहीं हुआ। इसके बाद प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीण राकेश गोरछिया, शिव कुमार, जयवीर, सुभाष, अमरचंद, रोहतास, प्रह्लाद, भीम सिंह, बलवान, प्रदीप, ओमप्रकाश, विनोद और अनिल ने बताया कि पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली बदबू और आसपास फैली गंदगी के कारण उनको परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES