स्वास्थ्य मंत्री ने ली अफसरों की बैठक:प्रदेश में रोज होंगे 40 हजार कोविड टेस्ट, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क सख्ती से लागू के निर्देश
December 1, 2021
फतेहाबाद में पुलिस ने चिता से निकाला अधजला शव:प्रेम विवाह के बाद पहली बार आई थी गांव,
December 1, 2021

जींद में गाड़ियों की टक्कर में 2 की मौत:रात को प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल लाते समय हादसा, गर्भवती की टांग टूटी, 4 अन्य घायल

हरियाणा के जींद के नरवाना में दिल्ली पटियाला हाइवे पर रात 12 बजे के करीब दो कारों की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई। तीन अन्य गम्भीर घायल हो गए। एक मृतक की पहचान गांव गुरथली के बलकार के तौर पर हुई है।

अभी तक मिली सूचना में सामने आया है कि मंगलवार रात को एक जेन कार में गुरथली गांव की ओर से कुछ लोग एक प्रेग्नेंट महिला को डिलीवरी के लिए स्थानीय किसी प्राइवेट अस्पताल में लेकर आ रहे थे। उनकी कार दिल्ली-पटियाला हाईवे पर चढ़ी तो अज्ञात परिस्थितियों में पटियाला की ओर से आई एक अन्य कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

नरवाना में हादसे के बाद कार की हालत।

नरवाना में हादसे के बाद कार की हालत।

इस हादसे में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को रात को ही नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उनमें से एक को अग्रोहा पीजीआई रेफर कर दिया। अग्रोहा ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई।

जिस महिला को डिलीवरी के लिए गुरथली गांव से लाया जा रहा था, वह भी गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे में उसकी टांग में फ्रेक्चर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES