बॉलीवुड LIVE अपडेट्स:वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बावजूद सिंगर शिलाजीत मजूमदार को हुआ कोरोना,
December 1, 2021
गुम है किसी के प्यार में’ फेम नील भट्ट ने ऐश्वर्या शर्मा के साथ लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का वीडियो
December 1, 2021

खास बातचीत:’83’ की शूटिंग में लगे 100 दिन, दीपिका को कोई भाभी पुकारता तो वह को-

रणवीर सिंह स्टारर ’83’ का ट्रेलर मंगलवार को जारी हुआ है। फिल्म से जुड़ी खास जानकारियां इसमें सैय्यद किरमानी बने साहिल खट्टर ने दैनिक भास्कर से शेयर की है। उन्होंने कहा, “इस फिल्म की शूटिंग में कुल 100 दिन लगे। 90 दिन इंग्लैंड में, जबकि 10 दिनों की शूटिंग मुंबई में हुई। हमने ओवल, लॉर्ड्स, ट्रेंट ब्रिज के एक्चुल ग्राउंड में शूटिंग की। ट्रेंट ब्रिज में किरमानी और कपिल की 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी। वह अगले 30 सालों तक कोई तोड़ नहीं सका था। फिल्म का स्केल बड़ा है। इसे तमिल में फिल्म को कमल हासन, तेलुगू में नागार्जुन, कन्नड़ में किच्चा सुदीप और मलयालमी में पृथ्वीराज सुकुमरन प्रेजेंट करेंगे।”

बॉलर्स के बाउंसर्स से रणवीर कई बार चोटिल हुए
साहिल खट्टर ने बताया, “रणवीर सिंह बतौर कपिल देव विकेटों के पीछे स्लिप में गानों की पैरोडी भी बनाया करते थे। सैय्यद किरमानी का रोल प्ले कर रहे साहिल खट्टर रोजाना 200 स्क्वाट्स लगाया करते थे। ट्रेंट ब्रिज में जब 136 रनों की पार्टनरशिप वाला सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था, तब बॉलर्स के बाउंसर्स से रणवीर कई बार चोटिल हुए, मगर वो शूट करते रहे। फिल्म की शूट तक रणवीर और दीपिका की शादी हो चुकी थी। शादी के बाद दोनों पहली बार साथ में फिल्म शूट कर रहे थे। फिल्म की शूट के दौरान तत्कालीन टीम इंडिया से सुनील गावस्कर, सैय्यद किरमानी, मोहिंदर अमरनाथ आए। साथ ही वेस्टइंडीज से विव रिचर्ड्स और क्लाइव लॉयड भी आए थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES