हरियाणा के अंबाला में बुजुर्ग अकेले ATM से पैसे निकलवाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाओ। कार्ड चलवाने के नाम पर बदमाश आपका पलक झपकते ही कार्ड बदल देंगे। कुछ ही समय में आपका खाता भी खाली हो सकता है। ऐसा की मामला अंबाला शहर के मानव चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ATM में सामने आया। पहले से घात लगाए खड़े बदमाश ने मिलाप नगर निवासी जीवन लाल की मदद करने के नाम पर कार्ड बदल लिया।
बुजुर्ग घर पहुंचा तो खाते से 30 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। अगले दिन जब तक बैंक में जाकर अपना ATM कार्ड बंद करवाते, तब तक बदमाश दोबारा 40 हजार रुपए निकलवा चुका था। इस तरह बुजुर्ग के खाते से 70 हजार रुपए निकल गए। अंबाला शहर की चौकी नंबर 5 ने बदमाश के खिलाफ धारा 406 व 420आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आज भारतीय स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी, ताकि बदमाश का कोई सुराग लग सके।
शिकायत में जीवन लाल ने बताया कि वह फाइनेंस डिपार्टमेंट से रिटायर्ड है। 27 नवंबर को मानव चौक वाले ATM में गया था। अचानक पीछे से आए एक युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया। 30 हजार तो उसी दिन खाते से निकल गए और 29 नवंबर को दोबारा 40 हजार रुपए निकलवा लिए। इससे पहले भी अंबाला कैंट महेश नगर में एक बुजुर्ग महिला का कार्ड बदलकर बदमाश ने करीब डेढ़ लाख रुपए निकलवा लिए थे। अभी तक उस मामले में भी बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा।