US का सख्त फैसला:आर्मी से संबंध रखने वाली 27 कंपनियां ब्लैक लिस्ट, इनमें 12 चीन की- पाकिस्तान भी लिस्ट में शामिल
November 30, 2021
निर्णायक दिन दर्शकों से खचाखच भरा रहा ग्रीन पार्क:दर्शकों के स्पोर्टिंग स्प्रिट का हर कोई कायल,
November 30, 2021

मूवी 83 का ट्रेलर रिलीज:इमोशन-एक्शन से भरी पहली वर्ल्ड कप जीत का रोमांच दिखा, 2 घंटे में 10 लाख ने देखा,

1983 वर्ल्ड कप जीत की कहानी पर बनी फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज मंगलवार को सामने आया। कैप्टन कपिल देव का किरदार निभा रहे रणबीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया। इमोशन और एक्शन से भरी वर्ल्ड कप की जीत की कहानी की झलक इस ट्रेलर में दिखाई दी और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। खासतौर से रणबीर सिंह की एक्टिंग की।

रणबीर के अकाउंट पर इस ट्रेलर को 2 घंटे के भीतर करीब 6 लाख लोगों ने देख लिया। दूसरे कलाकारों और यू-ट्यूब पर भी ट्रेलर को करीब 5 लाख व्यूज मिले। यानी करीब 10 लाख लोग इस ट्रेलर को बेहद कम वक्त में देख चुके हैं।

रणबीर बोले- अविश्वसनीय सच्ची कहानी

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अंडरडॉग्स की अविश्वसनीय सच्ची कहानी, जिन्होंने अकल्पनीय काम किया। 83 ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो गया है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 3डी में भी। #ThisIs83।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES